Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अशोक गहलोत तीसरी बार बने राजस्थान के CM, पायलट ने भी ली शपथ

अशोक गहलोत तीसरी बार बने राजस्थान के CM, पायलट ने भी ली शपथ

अल्बर्ट हॉल में शपथ लेंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम की कुर्सी
i
अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम की कुर्सी
(फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी शपथ ली. पायलट इस सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में दोनों नेताओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं. वह 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने और 2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभाला. उप मुख्यमंत्री बने पायलट फिलहाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. वह लोकसभा सदस्य और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह अपने जमाने में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राजेश पायलट के बेटे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

गहलोत और पायलट के शपथग्रहण समारोह की वीडियो

भोपाल के लिए रवाना हुए गहलोत और पायलट

शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंती सचिन पायलट विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. यहां दोनों नेता कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोनों नेता भोपाल से रायपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने जा रहे भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया राजस्थानवासियों का आभार

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेशवासियों का आभार जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘ कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करने के लिए राजस्थान वासियों का हृदय से आभार. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके संघर्ष के सफल होने पर हार्दिक बधाई. राजस्थान की सेवा करना कांग्रेस पार्टी के लिए गौरव की बात है. हम अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तरह निभाएंगे.’

गहलोत के शपथ ग्रहण में दिखी महागठबंधन की झलक

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में 2019 के आम चुनावों के लिए महागठबंधन की झलक दिखाई दी. कांग्रेस की ओर से भेजे गए न्योते में विपक्षी दलों के तमाम नेता एक मंच पर नजर आए.

इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा तेलुगू देसम पार्टी (TDP) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, DMK नेता एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, RJD नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी शामिल हुए.

इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेंद्र हुड्डा, सिद्धरमैया, आनंद शर्मा, तरुण गोगोई, नवजोत सिंह सिद्धू, अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने ली पद की शपथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी शपथ ली. पायलट इस सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान | अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वसुंधरा भी पहुंची

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची हैं.

वसुंधरा राजे(फोटोः ANI)

राजस्थान | राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे जयपुर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं.

इनके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, राज बब्बर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे तमाम नेता भी जयपुर पहुंच चुके हैं

शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार हुआ Albert Hall

सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन है मकसदः सचिन पायलट

डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने जा रहे सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसे वो पूरी शिद्दत के साथ निभाएंगे. सचिन पायलट ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता किसानों की समस्याओं को हल करना और युवाओं के लिए रोजगार तलाशना है.

शपथ लेने से पहले मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता की जो उम्मीदें हैं उन्हें पूरा करेंगे. देश का भविष्य नौजवानों के कंधों पर है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताना हमारे लिए अहम है.

पायलट ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन है. खुद के डिप्टी सीएम होने पर सचिन ने कहा कि गाड़ी डबल इंजन की हो गई है, इसलिए ज्यादा अच्छे से चलेगी.

गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल, मनमोहन सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की ताजपोशी होगी. इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौड़ा सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

अल्बर्ट हॉल में आयोजित होने वाले इस शपथग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद यादव, फारूख अब्दुल्ला, चंद्रबाबू नायडू, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई,सीपीएम, डीएमके, आम आदमी पार्टी, सहित विपक्ष के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे.

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह आमतौर पर परंपरा के अनुसार, राजभवन में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन 2013 में वसुंधरा राजे ने जनपथ में शपथ ग्रहण आयोजन किया था. गहलोत और पायलट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अल्बर्ट हॉल में किया जा रहा है.

जयपुर में सुबह 10 बजे शपथ लेंगे अशोक गहलोत

अशोक गहलोत और सचिन पायलट जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सोमवार सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. कर्नाटक के बाद यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दो पूर्व प्रधानमंत्री, 4 मुख्यमंत्री और करीब 16 दलों के नेता एक मंच पर एक साथ नजर आएंगे.

गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगी AAP

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के रिश्तों में नरमी का संकेत देते हुए आम आदमी पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सिंह ने पुष्टि की कि कांग्रेस ने पार्टी को गहलोत के शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए निमंत्रण आया है. उनकी ओर से मैं समारोह में शामिल होने जाऊंगा.''

Published: 17 Dec 2018,09:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT