Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बच्चों की मौत पर PC में ऊंघने का आरोप, मंत्री ने बताया ‘चिंतन’

बच्चों की मौत पर PC में ऊंघने का आरोप, मंत्री ने बताया ‘चिंतन’

रविवार को मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऊंघ रहे थे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः Twitter)
i
null
(फोटोः Twitter)

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऊंघने’ पर सफाई दी है. चौबे ने कहा है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में सो नहीं रहे थे, बल्कि “मनन-चिंतन” कर रहे थे. बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंचे थे.

इसके बाद डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विनी चौबे ‘ऊंघते’ हुए नजर आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार को पार्लियामेंट में थे. यहां पत्रकारों ने जब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऊंघने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा-

नहीं, ऐसी बात नहीं है...मैं मनन - चिंतन भी करता हूं ना...मैं सो नहीं रहा था.

पत्रकार ने जब जोर देकर अश्विनी चौबे से पूछा, ‘तो आप सो नहीं रहे थे?’ इस पर मंत्री ‘नहीं...नहीं’ कहते हुए वहां से निकल गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऊंघ रहे थे मंत्री

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ठीक उनके बराबर में बैठे थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मुजफ्फरपुर के अस्पताल में जब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मीडिया से बात कर रहे थे, तब उनके जूनियर राज्य मंत्री अश्विनी चौेबे बुरी तरह ऊंघ रहे थे. आवाज सुनकर बीच -बीच में आंखें खोलकर जगे होने का दिखावा करने का अथक प्रयास कर रहे थे.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऊंघने को लेकर कई राजनीतिक दलों ने भी अश्विनी चौबे की आलोचना की.

राजनीतिक दलों ने भी की आलोचना

बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने लिखा, 200 बच्चों की जान जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सो रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री भी जम्हाई ले रहे हैं. जाने इनकी मानवीय संवेदना कहां मर गई?

राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा, “लगभग 200 परिवारों का आंगन सूना हो चुका है और हजारों बच्चे काल की गोद में है फिर भी डबल इंजन सरकार सो रही है. अब तो ईश्वर के भरोसे ही बिहार और देश की आश बची है.”

बिहार में इंसेफलाइटिस से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत

इंसेफेलाइटिस से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) का दौरा किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jun 2019,04:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT