Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम: ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों की टक्कर, करीब 100 लोग थे सवार, कई लापता

असम: ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों की टक्कर, करीब 100 लोग थे सवार, कई लापता

घटना के बाद लगभग 40 लोगों को बचा लिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों की टक्कर</p></div>
i

ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों की टक्कर

ट्विटर: @kananRanjit

advertisement

असम (Assam ) के जोरहाट में ब्रह्मपुत्र नदी (BrahmPutra River) में दो यात्री नावों के आपस में टकरा जाने से कई लोग लापता हैं. बताया जा रहा है कि गुवाहाटी से लगभग 350 किलोमीटर दूर जोरहाट के निमाती घाट पर 2 नाव आपस में टकरा गईं, जिसमें कम से कम 100 लोग सवार थे.

एक नाव सरकारी नाव थी जो माजुली से निमाती घाट की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी नाव इसके विपरीत जा रही थी. दोनों नावों में सवार ज्यादातर लोग पानी में गिर गए, जिसके बाद उनका रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है.

दुर्घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद नाव पलट गई. कुछ यात्रियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जबकि बाकियों ने खुद को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी. नावों पर सवार मोटरसाइकिलों और कारों के साथ यात्रियों का सामान भी नदी में बह गया.

असम के ब्रह्मपुत्र नदी में हुई नाव दुर्घटना पर जोरहाट के एडिशनल डीसी दामोदर बर्मन ने बताया कि, नाव में लगभग 50 लोग सवार थे, जिनमें से 40 लोगों को बचा लिया गया है.

खबरों के मुताबिक माजुली और जोरहाट दोनों जगह से जाने वाले यह आज दिन के आखिरी नाव थे. इसीलिए इनमें यात्रियों की भीड़ भी बाकी नावों के मुकाबले कुछ ज्यादा थी.

एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला, कई लोग बचाए गए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घटना के बाद स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (SDRF) के अधिकारयों ने मौके पर पहुंचकर बचाव का काम शुरू कर दिया.

घटना के तुरंत बाद, असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सर्मा ने माजुली और जोरहाट जिलों के जिला प्रशासन को नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF) और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान को तेजी से पूरा करने के लिए कहा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटना के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन किया और हर संभव मदद का वादा किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि

"गृह मंत्री अमित शाह ने निमती घाट में दुर्घटना के बारे में पूछने के लिए फोन किया था और अब तक बचाए गए लोगों की स्थिति पर एक रिपोर्ट लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. इसके लिए उनका आभार."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Sep 2021,07:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT