advertisement
कोरोना वायरस के इस कहर के बीच प्राकृतिक आपदाएं भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. असम में भूस्खलन से एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि असम के तीन अलग-अलग इलाकों में ये घटनाएं हुईं. मरने वालों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं.
बताया गया है कि घटना मंगलवार सुबह तब हुई जब सब लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक हुए भूस्खलन से मलबे में कई मकान दब गए. जिनमें लोग सो रहे थे. कई लोगों का पूरा परिवार ही इस हादसे में खत्म हो गया. घटना की सूचना मिलती ही राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया. जिसमें कई बच्चों और महिलाओं के शव निकलते देखे गए.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सभी कदम उठाने के लिए कहा. उन्होंने अधिकारियों से पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता को मंजूरी देने के लिए भी कहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)