Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIT गुवाहाटी के छात्र को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोप- ISIS में शामिल होने जा रहा था

IIT गुवाहाटी के छात्र को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोप- ISIS में शामिल होने जा रहा था

असम DGP ने बताया कि आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र को रास्ते से हिरासत में लिया गया है, ISIS ज्वॉइन करने की मंसा से जा रहा था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>IIT गुवाहाटी के छात्र को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोप है की छात्र ISIS में शामिल होने जा रहा था.&nbsp;</p></div>
i

IIT गुवाहाटी के छात्र को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोप है की छात्र ISIS में शामिल होने जा रहा था. 

(फोटो: iStock)

advertisement

Assam: असम पुलिस ने आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) के एक छात्र को 23 मार्च को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार इस छात्र पर आरोप है कि ये आतंकवादी संगठन ISIS ज्वॉइन करने जा रहा था. इसी बीच असम पुलिस ने इसे असम के हाजो से गिरफ्तार किया है.

अभी 4 दिन पहले ही 20 मार्च को असम पुलिस ने हारिस फारूकी उर्फ हारिश अजमल फारुखी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों को ISIS का इंडिया हेड बताया है. असम पुलिस ने अपने ऑफिशियल 'X' हैंडल से एक प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी थी.

DGP असम पुलिस G P सिंह ने अपने 'X' अकाउंट से एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र को रास्ते से हिरासत में लिया गया है, जब वो ISIS ज्वॉइन करने की मंसा से जा रहा था. आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस का दावा है कि इस छात्र ने असम पुलिस, STF समेत कई लोगों को एक ईमेल भेजा था, जिसमें इसने ISIS में शामिल होने की बात कही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस छात्र ने मेल में अपने अफगानिस्तान के खुरासान जाने की बात कही थी ताकि वो आईएसआईएस (ISIS) को ज्वॉइन कर सके.

खुरासान का इलाका ISIS का इलाका है. 23 मार्च को मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ISIS- K ने ली है. K का अर्थ यहां खुरासान से ही है.

दिल्ली का रहनेवाला है छात्र

द हिंदु की रिपोर्ट के अनुसार, अरेस्ट किया गया छात्र तौसीफ अली फारूकी दिल्ली के ओखला का रहने वाला है और IIT गुवाहाटी में B-Tech 4th ईयर का छात्र है. पुलिस ने बताया कि जब वो छात्र को खोज रहे थे, तब IIT गुवाहाटी के एडमिनिस्ट्रेशन से उन्हें पता चला छात्र सुबह से ही गायब है, उसका फोन भी बंद जा रहा था.

पुलिस ने आरोपी छात्र तौसीफ को असम के कामरूप जिले के हाजो से गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे गुवाहाटी की STF ऑफिस लाया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT