advertisement
जोकीहाट विधानसभा जीतने का बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा,
पश्चिम बंगाल के महेश्तला में TMC ने 62896 वोटों से दर्ज की जीत. यहां TMC के दुलाल दास को 104818 वोट और बीजेपी के सुजीत घोष को 41993 और सीपीएम को 30316 वोट मिले.
पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट के लिए तृणमूल ने दुलाल दास को उतारा था. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को मैदान में उतारा था. वहीं वाम मोर्चे ने एक स्थानीय नागरिक प्रभात चौधरी को टिकट दिया था.
उत्तराखंड के थराली सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. बीजेपी की मुन्नी देवी ने 1872 वोटों से जीत दर्ज की है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी.
केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीएम उम्मीदवार साजी चेरियन 20956 वोटों से जीते. केरल के चेंगनूर में त्रिकोणीय मुकाबला था. सीपीएम के एस चेरियां, कांग्रेस के डी विजय कुमार और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई के बीच मुकाबला था. इस सीट पर सीपीआई (एम) विधायक केके रामचंद्रन नायर के इस साल जनवरी में निधन के बाद उपचुनाव हुआ.
बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर RJD के शहनवाज आलम ने जीत दर्ज की है. आरजेडी उम्मीदवार शहनवाज 41255 वोट से जीते,.अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव के आरजेडी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई थी. जीत के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,
जोकीहाट विधानसभा से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. लेकिन असल मुकाबला आरजेडी के शाहनवाज आलम और जेडीयू के मुर्शीद आलम के बीच थी. जेडीयू विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया था और उनके आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरदेव सिंह ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस 38802 वोटों से जीती.
शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा था. वहीं अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया था. आम आदमी पार्टी की तरफ से रतन सिंह कलान मैदान में थे.
जोकीहाट विधानसभा चुनाव में हार के लिए जेडीयू ने बढ़ते पेट्रोल के दाम पर जनता के गुस्से को जिम्मेदार माना है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, देश भर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह से लोगों में गुस्सा है. इस तरह का चुनाव परिणाम लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम के वजह से भी है. इसी गुस्से का असर उपचुनाव में भी पड़ा है.
झारखंड के गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट JMM ने जीत ली है. सिल्ली से सीमा महतो ने जीत दर्ज की है वहीं गोमिया से बबिता महतो ने बाजी मारी है. गोमिया से जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.
सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गयी थी. जिसके बाद जेएमएम के विधायक अमित महतो को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसी के चलते यहां उपचुनाव हुए थे.
कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुनीरत्ना 41162 वोटों से जीते. उनका मुकाबला बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा से था. जेडीएस ने इस सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट को समर्थन दिया था. रामचंद्र राजाराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान फर्जी वोटर कार्ड मिलने के बाद वोटिंग रद्द कर दी गई थी. बता दें कि इस सीट पर पहले कांग्रेस के मुनीरत्ना ही विधायक थे.
यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नईम-उल-हसन ने 6211 वोटों से चुनाव जीत लिया है. नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा था.
इस सीट पर बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर थी. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.
उपचुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आज के नतीजे दिखाते हैं कि देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा है. अभी तक लोग पूछते थे कि विकल्प क्या है, अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ.”
जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी को बड़ी बढ़त हासिल हुई है. 22वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी ने 38,089 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां आरजेडी को 76,002 वोट और जेडीयू को 37,913 मिले हैं. जीत के करीब पहुंचते ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की है. तेजस्वी ने कहा,
उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने दोबारा बढ़त बना ली है. बीजेपी 1092 वोटों से आगे चल रही है. 9वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को बढ़त मिली है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर मुन्नी देवी को उतारा, तो कांग्रेस ने जीतराम को उम्मीदवार बनाया है.
बिहार के जोकीहाट में 20वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी को 34649 वोटों की बढ़त है. यहां आरजेडी को 69348 वोट और जेडीयू को 34699 मिले हैं.
पंजाब के शाहकोट में 11वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 27,049 वोटों से आगे चल रही है. शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया है.
कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार 12वें राउंड में मुनीरत्ना 46,593 वोटों से आगे चल रहे हैं. बड़ी बढ़त की खबर के बाद कांग्रेस के समर्थकों में खुशी की लहर.
झारखंड के सिल्ली विधानसभा सीट पर 8वें राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा 662 वोटों से आगे चल रही है.
कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना 46,218 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मेघालय की अंपाती सीट पर कांगेस की मियानी डी शिरा को जीत हासिल हुई है. मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा के इस सीट छोड़ने की वजह से यहां दोबारा चुनाव हुए. कांग्रेस ने इस सीट पर मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा को उतारा था जबकि सत्तारूढ़ मेघायल डेमोक्रैटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन पर भरोसा जताया था.
पश्चिम बंगाल के महेश्तला सीट से तृणमूल कांग्रेस 32,000 वोटों से आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट के लिए तृणमूल ने दुलाल दास को उतारा है. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को मैदान में उतारा है.
उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर कांग्रेस 198 वोटों से आगे चल रही है. पांचवें राउंड की गिनती के बाद पहली बार कांग्रेस को बढ़त मिली है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर मुन्नी देवी को उतारा, तो कांग्रेस ने जीतराम को उम्मीदवार बनाया है.
यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नईम-उल-हसन 14वें राउंड की गिनती के लबाद 5100 वोटों से आगे चल रहे हैं. नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा है.
इस सीट पर बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.
कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना 44,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती के बाद BJP 7174 वोटों से आगे चल रही है. गोमिया में लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह, बबीता और एजएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन) के लंबोदर महतो के बीच है. गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. इसी वजह से उपचुनाव हुए.
कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना 32,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी और जेडीयू के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. फिलहाल आरजेडी के शाहनवाज आलम 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं. 9 वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी हैं. आरजेडी को 24140 वोट तो जेडीयू को 18541 वोट मिले.
पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह काउंटिंग के छठे राउंड में 12,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नईम-उल-हसन 9000 वोटों से आगे. नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा है.
इस सीट पर बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.
कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना, बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना 18000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां 28 मई को 61 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.
बिहार में अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव के आरजेडी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई है.
जोकीहाट विधानसभा से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, असल मुकाबला आरजेडी के शाहनवाज आलम और जेडीयू के मुर्शीद आलम के बीच है. जेडीयू विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया था और उनके आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट के लिए तृणमूल ने दुलाल दास को उतारा है. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को मैदान में उतारा है वहीं वाम मोर्चे ने एक स्थानीय नागरिक प्रभात चौधरी को टिकट दिया है.
शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से रतन सिंह कलान मैदान में हैं.
केरल के चेंगनूर में त्रिकोणीय मुकाबला है. सीपीएम के एस चेरियां, कांग्रेस के डी विजय कुमार और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई के बीच मुकाबला है. इस सीट पर सीपीआई (एम) विधायक केके रामचंद्रन नायर के इस साल जनवरी में निधन के बाद उपचुनाव हुआ.
उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर मुन्नी देवी को उतारा, तो कांग्रेस ने जीतराम को उम्मीदवार बनाया है.
झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर 28 मई को चुनाव हुए थे. ये सीट पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास थी.
सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गयी थी. जिसके बाद जेएमएम के विधायक अमित महतो को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसी के चलते यहां उपचुनाव हुए थे.
सिल्ली विधानसभा सीट पर असल मुकाबला पूर्व उपमुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीमा महतो के बीच है. सीमा अयोग्य घोषित किए गए विधायक अमित महतो की पत्नी हैं.
गोमिया में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गोमिया में लड़ाई बीजेपी कैंडिडेट माधवलाल सिंह, बबीता और एजएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन) के लंबोदर महतो के बीच है. गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. इसी वजह से उपचुनाव हुए थे.
चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन के बाद खाली हुई थी. बीजेपी की मुन्नी देवी और कांग्रेस के पूर्व विधायक जीतराम के बीच मुकाबला है.
राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना, बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. जेडीएस ने इस सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट को समर्थन दिया है. रामचंद्र राजाराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान फर्जी वोटर कार्ड मिलने के बाद वोटिंग रद्द कर दी गई थी. बता दें कि इस सीट पर पहले कांग्रेस के मुनीरत्ना विधायक थे.
मेघालय की अंपाती सीट पर कड़ा मुकाबला कांगेस और नैशनल पीपल्स पार्टी के बीच है. मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा के इस सीट छोड़ने की वजह से ये सीट खाली हुई थी. कांग्रेस ने इस सीट पर मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा को उतारा जबकि सत्तारूढ़ मेघायल डेमोक्रैटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन पर भरोसा जताया.
बिहार में अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार की JDU के मुर्शिद आलम 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जोकीहाट में असल मुकाबला आरजेडी के शाहनवाज आलम और जेडीयू के मुर्शीद आलम के बीच है. जेडीयू विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया था और उनके आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवार राजराजेश्वरी नगर सीट से मुनीरत्ना 8,680 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के दुलाल दास 10,000 वोटों से आगे. दुलाल दास की पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते ये सीट खाली हुई थी.
यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नईम-उल-हसन आगे. नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा है.
इस सीट पर 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.
पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र के पलूस कडेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के विश्वजीत कदम निर्विरोध जीते.
पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर वोटिंह शुरू हो गई है. शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से रतन सिंह कलान मैदान में हैं.
देश के 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे थोड़ी ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. इन सभी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीते 28 मई को वोटिंग हुई थी. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके बाद शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा अंपाती में 90.42 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, गोमिया में 62.61 और सिल्ली में 75.5 फीसदी वोटिंग हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)