Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उपचुनाव Result:10 में से एक सीट जीती BJP, 3 पर कांग्रेस का कब्जा 

उपचुनाव Result:10 में से एक सीट जीती BJP, 3 पर कांग्रेस का कब्जा 

विधानसभा उपचुनाव नतीजों की हर छोटी-बड़ी अपटेड के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दस विधानसभा सीटों में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली 
i
दस विधानसभा सीटों में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली 
(फोटोः IANS)

advertisement

दस विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में सिर्फ एक सीट

  • यूपी की नुरपुर में एसपी उम्मीदवार नईम-उल-हसन 6000 से अधिक वोटों से जीते.
  • बिहार में जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जेडी (यू) के उम्मीदवार को 41 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
  • उत्तराखंड में थराली की सीट बीजेपी के खाते में आई है. यहां इसकी उम्मीदवार मुन्नी देवी को 1800 वोटों से ज्यादा से जीत मिली.
  • केरल के चेंगन्नुर सीट पर सीपीएम उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीता.
  • झारखंड के सिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.
  • पंजाब की शाहकोट में कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी 38 हजार से अधिक वोटों से जीते.
  • पश्चिम बंगाल की महेश्तला सीट पर तृणमूल उम्मीदवार ने 62 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की.
  • मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने जीत दर्ज की है.
  • झारखंड की गोमिया सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू उम्मीदवार को हराया
  • कर्नाटक की राजराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्ना ने 25 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की.

Jokihat By Election Result: नीतीश पर तेजस्वी का तंज- जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया

जोकीहाट विधानसभा जीतने का बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा,

प्यारे चाचा नीतीश जी ने बिहार में 2 लाख कलम की जगह 2 लाख तलवारें बंटवाई. नीतीश चाचा को तलवार बांटने का ईनाम मिला है. उन्होंने बिहार में प्यार पर नफरत को तरजीह दी. हम मोहब्बत और शांति फैला रहे है. हम वोट व कुर्सी की नहीं अमन और चैन की परवाह करते है. जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया.

Maheshtala By Election Result: पश्चिम बंगाल के महेश्तला में TMC की जीत

पश्चिम बंगाल के महेश्तला में TMC ने 62896 वोटों से दर्ज की जीत. यहां TMC के दुलाल दास को 104818 वोट और बीजेपी के सुजीत घोष को 41993 और सीपीएम को 30316 वोट मिले.

पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट के लिए तृणमूल ने दुलाल दास को उतारा था. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को मैदान में उतारा था. वहीं वाम मोर्चे ने एक स्थानीय नागरिक प्रभात चौधरी को टिकट दिया था.

Thrali By-Election Result: बीजेपी की पहली जीत, उत्तराखंड की थराली सीट जीती

उत्तराखंड के थराली सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. बीजेपी की मुन्नी देवी ने 1872 वोटों से जीत दर्ज की है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी.

Chengannur By-Election Result: केरल के चेंगन्नूर में सीपीएम की जीत

केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीएम उम्मीदवार साजी चेरियन 20956 वोटों से जीते. केरल के चेंगनूर में त्रिकोणीय मुकाबला था. सीपीएम के एस चेरियां, कांग्रेस के डी विजय कुमार और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई के बीच मुकाबला था. इस सीट पर सीपीआई (एम) विधायक केके रामचंद्रन नायर के इस साल जनवरी में निधन के बाद उपचुनाव हुआ.

Jokihat By-Election Result: RJD की जीत

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर RJD के शहनवाज आलम ने जीत दर्ज की है. आरजेडी उम्मीदवार शहनवाज 41255 वोट से जीते,.अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव के आरजेडी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई थी. जीत के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,

ये अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. आज नफरत फैलाने वालों की हार हुई है. जेडीयू को जितने वोट मिले हैं, वो हमारी जीत के अंतर से भी कम हैं. बिहार के लोग नीतीश कुमार द्वारा लिए गए यूटर्न का बदला ले रहे हैं. लालू एक विचार है, विज्ञान है. उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे. अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगा. नीतीश कुमार को पलटी मारने और जनादेश को अपमानित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

जोकीहाट विधानसभा से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. लेकिन असल मुकाबला आरजेडी के शाहनवाज आलम और जेडीयू के मुर्शीद आलम के बीच थी. जेडीयू विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया था और उनके आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

Shahkot By-Election Result: पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरदेव सिंह ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस 38802 वोटों से जीती.

शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा था. वहीं अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया था. आम आदमी पार्टी की तरफ से रतन सिंह कलान मैदान में थे.

पेट्रोल के बढ़ते दाम से हारे चुनाव- केसी त्यागी

जोकीहाट विधानसभा चुनाव में हार के लिए जेडीयू ने बढ़ते पेट्रोल के दाम पर जनता के गुस्से को जिम्मेदार माना है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, देश भर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह से लोगों में गुस्सा है. इस तरह का चुनाव परिणाम लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम के वजह से भी है. इसी गुस्से का असर उपचुनाव में भी पड़ा है.

Gomia and Silli By-Election Result: झारखंड में सिल्ली और गोमिया विधानसभा से JMM की जीत

झारखंड के गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट JMM ने जीत ली है. सिल्ली से सीमा महतो ने जीत दर्ज की है वहीं गोमिया से बबिता महतो ने बाजी मारी है. गोमिया से जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

सिलली में पूर्व उपमुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीमा महतो के बीच मुकाबला था. सीमा अयोग्य घोषित किए गए विधायक अमित महतो की पत्नी हैं.

सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गयी थी. जिसके बाद जेएमएम के विधायक अमित महतो को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसी के चलते यहां उपचुनाव हुए थे.

RRNagar By-Election Result: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुनीरत्ना 41162 वोटों से जीते. उनका मुकाबला बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा से था. जेडीएस ने इस सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट को समर्थन दिया था. रामचंद्र राजाराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान फर्जी वोटर कार्ड मिलने के बाद वोटिंग रद्द कर दी गई थी. बता दें कि इस सीट पर पहले कांग्रेस के मुनीरत्ना ही विधायक थे.

Noorpur By-Election Result: नूरपुर में समाजवादी पार्टी की जीत

यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नईम-उल-हसन ने 6211 वोटों से चुनाव जीत लिया है. नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा था.

इस सीट पर बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर थी. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.

उपचुनाव रिजल्ट पर केजरीवाल का ट्वीट- कहा, लोग कह रहे मोदी जी को हटाओ

उपचुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आज के नतीजे दिखाते हैं कि देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा है. अभी तक लोग पूछते थे कि विकल्प क्या है, अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ.”

इन सीटों पर हुए उपचुनाव- काउंटिंग जारी

  1. नूरपुर (उत्तर प्रदेश)
  2. जोकीहाट (बिहार)
  3. थराली (उत्तराखंड)
  4. राजराजेश्वरी नगर (कर्नाटक)
  5. शाहकोट (पंजाब)
  6. महेश्तला (पश्चिम बंगाल)
  7. गोमिया (झारखंड)
  8. सिल्ली (झारखंड)
  9. चेंगन्नुर (केरल)
  10. अंपाती (मेघालय)

Jokihat By-Election Result: 22वें राउंड के बाद RJD को 38,089 वोटों की बढ़त

जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी को बड़ी बढ़त हासिल हुई है. 22वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी ने 38,089 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां आरजेडी को 76,002 वोट और जेडीयू को 37,913 मिले हैं. जीत के करीब पहुंचते ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की है. तेजस्वी ने कहा,

आरजेडी जनता के प्रेम, समर्थन और विश्वास के आगे विनम्रतापूर्वक नतमस्तक हूं. ये जनता की जीत है. आप सबों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद.
तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता

उत्तराखंड के थराली में BJP ने फिर बनाई बढ़त

उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने दोबारा बढ़त बना ली है. बीजेपी 1092 वोटों से आगे चल रही है. 9वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को बढ़त मिली है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर मुन्नी देवी को उतारा, तो कांग्रेस ने जीतराम को उम्मीदवार बनाया है.

जोकीहाट में RJD जीत के करीब

बिहार के जोकीहाट में 20वें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी को 34649 वोटों की बढ़त है. यहां आरजेडी को 69348 वोट और जेडीयू को 34699 मिले हैं.

पंजाब के शाहकोट में कांग्रेस 27,049 वोटों से आगे

पंजाब के शाहकोट में 11वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 27,049 वोटों से आगे चल रही है. शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया है.

कर्नाटक में कांग्रेस जीत के करीब, समर्थकों में खुशी

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार 12वें राउंड में मुनीरत्ना 46,593 वोटों से आगे चल रहे हैं. बड़ी बढ़त की खबर के बाद कांग्रेस के समर्थकों में खुशी की लहर.

सिल्ली से जेएमएम को पहली बार मिली बढ़त

झारखंड के सिल्ली विधानसभा सीट पर 8वें राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा 662 वोटों से आगे चल रही है.

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर में कांग्रेस जीत के करीब

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना 46,218 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मेघालय में कांग्रेस की जीत

मेघालय की अंपाती सीट पर कांगेस की मियानी डी शिरा को जीत हासिल हुई है. मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा के इस सीट छोड़ने की वजह से यहां दोबारा चुनाव हुए. कांग्रेस ने इस सीट पर मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा को उतारा था जबकि सत्तारूढ़ मेघायल डेमोक्रैटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन पर भरोसा जताया था.

पश्चिम बंगाल के महेश्तला सीट पर तृणमूल कांग्रेस जीत के करीब

पश्चिम बंगाल के महेश्तला सीट से तृणमूल कांग्रेस 32,000 वोटों से आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट के लिए तृणमूल ने दुलाल दास को उतारा है. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड के थराली से कांग्रेस पहली बार आगे

उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर कांग्रेस 198 वोटों से आगे चल रही है. पांचवें राउंड की गिनती के बाद पहली बार कांग्रेस को बढ़त मिली है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर मुन्नी देवी को उतारा, तो कांग्रेस ने जीतराम को उम्मीदवार बनाया है.

नूरपुर से समाजवादी पार्टी 5100 वोटों से आगे

यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नईम-उल-हसन 14वें राउंड की गिनती के लबाद 5100 वोटों से आगे चल रहे हैं. नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा है.

इस सीट पर बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से कांग्रेस 44,000 वोटों से आगे

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना 44,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

झारखंड के गोमिया से BJP 7174 वोटों से आगे

झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती के बाद BJP 7174 वोटों से आगे चल रही है. गोमिया में लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह, बबीता और एजएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन) के लंबोदर महतो के बीच है. गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. इसी वजह से उपचुनाव हुए.

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से कांग्रेस 32,000 वोटों से आगे

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना और बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना 32,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी आगे

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी और जेडीयू के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. फिलहाल आरजेडी के शाहनवाज आलम 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं. 9 वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी हैं. आरजेडी को 24140 वोट तो जेडीयू को 18541 वोट मिले.

पंजाब के शाहकोट में कांग्रेस आगे

पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह काउंटिंग के छठे राउंड में 12,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

नूरपुर से समाजवादी पार्टी 9000 वोटों से आगे

यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नईम-उल-हसन 9000 वोटों से आगे. नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा है.

इस सीट पर बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.

पश्चिम बंगाल के महेश्तला सीट से तृणमूल कांग्रेस 20,000 वोटों से आगे

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से कांग्रेस 18000 वोटों से आगे

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना, बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना 18000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

सिल्ली से AJSU तो गोमिया में BJP आगे

केरल के चेंगनूर में CPIM आगे

जाने सभी 10 विधानसभा का हाल

नूरपुर (यूपी)

यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां 28 मई को 61 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.

जोकीहाट (बिहार)

बिहार में अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव के आरजेडी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई है.

जोकीहाट विधानसभा से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, असल मुकाबला आरजेडी के शाहनवाज आलम और जेडीयू के मुर्शीद आलम के बीच है. जेडीयू विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया था और उनके आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

महेश्तला (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट के लिए तृणमूल ने दुलाल दास को उतारा है. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को मैदान में उतारा है वहीं वाम मोर्चे ने एक स्थानीय नागरिक प्रभात चौधरी को टिकट दिया है.

शाहकोट (पंजाब)

शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से रतन सिंह कलान मैदान में हैं.

चेंगनूर (केरल)

केरल के चेंगनूर में त्रिकोणीय मुकाबला है. सीपीएम के एस चेरियां, कांग्रेस के डी विजय कुमार और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई के बीच मुकाबला है. इस सीट पर सीपीआई (एम) विधायक केके रामचंद्रन नायर के इस साल जनवरी में निधन के बाद उपचुनाव हुआ.

थराली (उत्तराखंड)

उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर मुन्नी देवी को उतारा, तो कांग्रेस ने जीतराम को उम्मीदवार बनाया है.

सिल्ली (झारखंड)

झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर 28 मई को चुनाव हुए थे. ये सीट पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास थी.

सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गयी थी. जिसके बाद जेएमएम के विधायक अमित महतो को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसी के चलते यहां उपचुनाव हुए थे.

सिल्ली विधानसभा सीट पर असल मुकाबला पूर्व उपमुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीमा महतो के बीच है. सीमा अयोग्य घोषित किए गए विधायक अमित महतो की पत्नी हैं.

गोमिया (झारखंड)

गोमिया में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गोमिया में लड़ाई बीजेपी कैंडिडेट माधवलाल सिंह, बबीता और एजएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन) के लंबोदर महतो के बीच है. गोमिया से विधायक योगेन्द्र प्रसाद को कोयला चोरी में दोषी पाया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. इसी वजह से उपचुनाव हुए थे.

थराली (उत्तराखंड)

चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन के बाद खाली हुई थी. बीजेपी की मुन्नी देवी और कांग्रेस के पूर्व विधायक जीतराम के बीच मुकाबला है.

राजराजेश्वरी नगर (कर्नाटक)

राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मुनीरत्ना, बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा के बीच मुकाबला है. जेडीएस ने इस सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट को समर्थन दिया है. रामचंद्र राजाराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान फर्जी वोटर कार्ड मिलने के बाद वोटिंग रद्द कर दी गई थी. बता दें कि इस सीट पर पहले कांग्रेस के मुनीरत्ना विधायक थे.

अंपाती (मेघालय)

मेघालय की अंपाती सीट पर कड़ा मुकाबला कांगेस और नैशनल पीपल्स पार्टी के बीच है. मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा के इस सीट छोड़ने की वजह से ये सीट खाली हुई थी. कांग्रेस ने इस सीट पर मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा को उतारा जबकि सत्तारूढ़ मेघायल डेमोक्रैटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन पर भरोसा जताया.

बिहार के जोकीहाट में JDU 3000 से आगे

बिहार में अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार की JDU के मुर्शिद आलम 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

जोकीहाट में असल मुकाबला आरजेडी के शाहनवाज आलम और जेडीयू के मुर्शीद आलम के बीच है. जेडीयू विधायक सरफराज आलम ने इस सीट से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया था और उनके आरजेडी के टिकट पर अररिया के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

कर्नाटक में कांग्रेस 8,680 वोटों से आगे

कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवार राजराजेश्वरी नगर सीट से मुनीरत्ना 8,680 वोटों से आगे चल रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में TMC आगे

पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के दुलाल दास 10,000 वोटों से आगे. दुलाल दास की पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते ये सीट खाली हुई थी.

नूरपुर से समाजवादी पार्टी आगे

यूपी के नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नईम-उल-हसन आगे. नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार उतारा है.

इस सीट पर 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन बीजेपी के अवनी सिंह और समाजवादी नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है. ये सीट बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी.

पंजाब के शाहकोट में कांग्रेस आगे

पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र के पलूस कडेगांव में कांग्रेस जीती

महाराष्ट्र के पलूस कडेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के विश्वजीत कदम निर्विरोध जीते.

पंजाब के शाहकोट में वोटिंग जारी

पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर वोटिंह शुरू हो गई है. शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से रतन सिंह कलान मैदान में हैं.

देश के 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे थोड़ी ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. इन सभी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीते 28 मई को वोटिंग हुई थी. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके बाद शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा अंपाती में 90.42 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, गोमिया में 62.61 और सिल्ली में 75.5 फीसदी वोटिंग हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 May 2018,07:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT