Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20195 राज्यों के चुनावों पर क्या है Exit Polls का अनुमान, यहां देखिए

5 राज्यों के चुनावों पर क्या है Exit Polls का अनुमान, यहां देखिए

पांचों राज्यों के Exit Polls के नतीजे और अपडेट्स के लिए बने रहिए Quint Hindi के साथ

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
5 राज्यों के चुनावों पर क्या है Exit Polls का अनुमान, यहां देखिए
i
5 राज्यों के चुनावों पर क्या है Exit Polls का अनुमान, यहां देखिए
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद हो चुका है. देश की नजर इन पांचों राज्यों के चुनाव परिणामों पर है. हालांकि, चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ वक्त बाकी है. लेकिन एग्जिट पोल्स आ चुके हैं. एग्जिट पोल्स ही काफी हद तक ये साफ कर देते हैं कि किस राज्य में चुनाव नतीजे किस दल के पक्ष में आएंगे.

तेलंगाना और मिजोरम को छोड़ दिया जाए, तो बाकी तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार है. इन तीनों ही राज्यों के चुनाव नतीजों पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि इन राज्यों में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इन चुनावों के नतीजे ही काफी हद तक 2019 के आम चुनावों की तस्वीर भी साफ कर देंगे.

Exit Poll के अनुमानों को समझने के लिए देखिए Quint Hindi पर खास चुनावी चर्चा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों को लेकर क्या कहते हैं Exit Poll

Times Now - CNX

  • कांग्रेस (+) - 16
  • एमएनएफ (+) - 18
  • अन्य - 6
  • बीजेपी - 0

India Today-Axis

  • कांग्रेस : 8-12
  • एमएनएफ (+) : 16-20
  • अन्यः 8-12

News X Neta

  • कांग्रेसः 15
  • एमएनएफ (+): 19
  • अन्यः 6

Republic C Voter

  • कांग्रेस (+) - 14-18
  • एमएनएफ (+) - 16-20
  • अन्यः 3-10

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों को लेकर क्या कहते हैं Exit Poll

Times Now- CNX

  • टीआरएस (+) : 66
  • कांग्रेस (+) : 37
  • बीजेपी (+) : 7
  • अन्यः 9

India Today- Axis

  • टीआरएस (+) - 79-91
  • कांग्रेस (+) - 21-33
  • AIMIM (+) - 4-7
  • बीजेपी (+) - 1-3

Republic- Jan Ki Baat

  • टीआरएस (+) - 50-65
  • कांग्रेस (+) - 38-52
  • बीजेपी (+) - 4-7
  • अन्य - 8-14

News X Neta

  • टीआरएस (+) - 57
  • कांग्रेस (+) - 46
  • बीजेपी (+) - 6
  • अन्य- 10

Republic C Voter

  • टीआरएस (+) -48-60
  • कांग्रेस(+) - 47-59
  • बीजेपी (+) - 5
  • अन्य - 1-13

Chhattisgarh की 90 विधानसभा सीटों को लेकर क्या कहते हैं Exit Polls

Times Now-CNX

  • बीजेपी (+) - 46
  • कांग्रेस (+) - 35
  • अन्य - 9

India Today-Axis

  • बीजेपी (+) - 21-31
  • कांग्रेस (+) - 55-65
  • अन्य - 4-8

Republic - Jan Ki Baat

  • बीजेपी (+) - 40-48
  • कांग्रेस (+) - 37-43
  • अन्य - 5-6

News X Neta

  • बीजेपी (+) - 43
  • कांग्रेस (+) - 40
  • अन्य -7

REPUBLIC-CVOTER

  • बीजेपी (+) - 39
  • कांग्रेस (+) - 46
  • अन्य - 5

Today’s Chanakya

  • कांग्रेसः 50 ± 8 सीट
  • बीजेपीः 36 ± 8 सीट
  • अन्य 4 ± 3 सीट

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों को लेकर क्या कहते हैं Exit Polls

Times Now-CNX

  • बीजेपी (+) - 85
  • कांग्रेस (+) - 105
  • अन्य - 7

India Today-Axis

  • बीजेपी (+) - 55-72
  • कांग्रेस (+) - 119-141
  • अन्य - 4-13

ABP-CSDS

  • बीजेपी (+) - 83
  • कांग्रेस (+) - 101
  • अन्य - 15

Republic - Jan Ki Baat

  • बीजेपी (+) - 83-103
  • कांग्रेस (+) - 81-101
  • अन्य - 15

News X Neta

  • बीजेपी (+) - 80
  • कांग्रेस (+) - 112
  • अन्य - 9

REPUBLIC-CVOTER

  • बीजेपी (+) - 52-68
  • कांग्रेस (+) - 129-145
  • अन्य - 5-11

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों को लेकर क्या कहते हैं Exit Polls

Times Now-CNX

  • बीजेपी (+) - 126
  • कांग्रेस (+) - 89
  • अन्य - 15

India Today-Axis

  • बीजेपी (+) - 102-120
  • कांग्रेस (+) - 104-122
  • अन्य - 4-11

ABP-CSDS

  • बीजेपी (+) -94
  • कांग्रेस (+) - 126
  • अन्य - 10

Republic - Jan Ki Baat

  • बीजेपी (+) - 110-126
  • कांग्रेस (+) - 95-115
  • अन्य - 6-22

News X Neta

  • बीजेपी (+) - 106
  • कांग्रेस (+) - 112
  • अन्य -12

REPUBLIC-CVOTER

  • बीजेपी (+) - 106
  • कांग्रेस (+) - 110-126
  • अन्य - 6-12

Today’s Chanakya

  • कांग्रेसः 125 ± 12 सीट
  • बीजेपीः 103 ± 12 सीट
  • अन्यः 2 ± 5 सीट

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीट

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के Exit Poll की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.

  • कांग्रेसः 119-141
  • बीजेपीः 55-72

TIMES NOW-CNX Exit polls | तेलंगाना में TRS को 66 और कांग्रेस+ को 37 सीटें

टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में टीआरएस को 66, कांग्रेस (+) को 37, बीजेपी को 07 और अन्य को 09 सीटें मिल सकती हैं.

  • टीआरएसः 66
  • कांग्रेस (+): 37
  • बीजेपीः 07
  • अन्यः 09

TIMES NOW-CNX Exit polls | राजस्थान में BJP को 85 और कांग्रेस (+) को 105

टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 85, कांग्रेस (+) को 105, बीएसपी-जेसीसीजे को 02 और अन्य को 07 सीटें मिल सकती हैं.

  • बीजेपीः 85
  • कांग्रेस (+): 105
  • बीएसपी- जेसीसीजेः 02
  • अन्यः 07

TIMES NOW-CNX Exit polls | छत्तीसगढ़ में BJP को 46 और कांग्रेस (+) को 35

टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46, कांग्रेस (+) को 35, बीएसपी (+) को 07 और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं.

  • बीजेपीः 46
  • कांग्रेस (+): 35
  • बीएसपी (+): 07
  • अन्यः 02

TIMES NOW-CNX Mega Exit poll | मध्य प्रदेश में BJP को 126 और कांग्रेस को 89 सीट

टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89, बीएसपी को 06 और अन्य को 09 सीटें मिल सकती हैं.

  • बीजेपीः 126
  • कांग्रेस(+): 89
  • बीएसपीः 06
  • अन्यः 09

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीट

  • कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलने का अनुमान
  • बीजेपी को 102-120 सीटें मिलने का अनुमान
  • अन्य को 4 से 11 सीटें मिलने का अनुमान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 41 फीसदी
  • बीजेपी को 40 फीसदी वोट

Madhya Pradesh Exit Poll | कांग्रेस को 41 फीसदी, बीजेपी को 40 फीसदी वोट का अनुमान

मध्य प्रदेश पर इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 41 फीसदी, बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

ABP Exit Poll | मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र (56 सीटें) में भी कांग्रेस मजबूत

मध्य प्रदेश के 56 सीटों वाले विंध्य क्षेत्र में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है. एग्जिट पोल की मानें तो इस इलाके में कांग्रेस को 33, बीजेपी को 20 और अन्य को 03 सीटें मिल सकती हैं.

किस पार्टी को, कितने फीसदी वोट

  • कांग्रेसः 41 फीसदी
  • बीजेपीः37 फीसदी
  • अन्यः 22 फीसदी

ABP Exit Poll | MP के चंबल क्षेत्र में कांग्रेस को 43 और BJP को 40 फीसदी वोट

एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 34 सीटों वाले चंबल क्षेत्र में कांग्रेस को 43% वोट और बीजेपी को 40% वोट मिल सकते हैं.

इसके अलावा बीएसपी भी 5 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब हो सकती है. हालांकि, पिछले चुनाव के मुकाबले उसे एक फीसदी वोट का नुकसान हो सकता है.

छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की क्या स्थिति थी?

साल 2013 में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. बीजेपी ने सभी सीटों पर इलेक्शन लड़ा था, जिसमें से उसे 49 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस 39 सीटें हासिल कर दूसरे नंबर पर रही थी. इसके अलावा 1 सीट बीएसपी के खाते में आई थी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.

Chhattisgarh Assembly Election | छत्तीसगढ़ में फिलहाल क्या स्थित है?

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत होती है. यहां अजित जोगी और बीएसपी के बीच गठबंधन होने के बाद त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल रमन सिंह सरकार है. यहां भी बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में बनी हुई है.

मध्य प्रदेश में फिलहाल क्या स्थिति है?

मध्य प्रदेश में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां 230 विधानसभा सीटें हैं. यहां पिछले 15 साल से BJP सत्ता में बनी हुई है. हालांकि, इस बार बीजेपी को एंटी- इंकबेंसी का डर सता रहा है. उधर, विपक्ष में बैठी कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि उसका 15 साल का वनवास खत्म होगा और सत्ता में उसकी वापसी होगी.

मध्य प्रदेश में करीब 75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.

Madhya Pradesh Assembly Election | पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की क्या स्थिति थी?

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद कांग्रेस 58 सीटें हासिल कर दूसरे नंबर पर रही थी. बीएसपी को कुल 4 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.

OPINION POLL: छत्तीसगढ़ में रमन 'राज' को चुनौती

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बची कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया गया है. हालांकि ABP-CVOTER के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलते दिखाया गया है. दूसरे ओपिनियन पोल में कांटे की टक्कर दिखाई गई है.

छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन न कर उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. बीएसपी ने वहां कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले अजित जोगी से गठबंधन किया है. 2013 में बीएसपी को यहां सिर्फ 4.27 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन कांटे की टक्कर में इतने वोट कांग्रेस और बीजेपी का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.

OPINION POLL: मध्य प्रदेश में जा सकता है शिव 'राज'

230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि ABP-CVOTER के पोल शो में बीजेपी की सीटें 165 से घट कर 108 पर आ गई हैं. दूसरे पोल शो में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी के कुछ मुद्दों को छीनने की कोशिश की है. कांग्रेस ने यहां हर ग्राम पंचायत में गोशाला और भगवान राम को समर्पित टूरिस्ट सर्किट बनाने का वादा किया है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गो मंत्रालय बनाने की बात कही है.

OPINION POLL: राजस्थान में जा सकता है राजे का 'राज'

तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को जीत मिल सकती है.

पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में 119 सीटें जीत सकती है. यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सत्ता विरोधी रुझान का सामना करना पड़ सकता है. उनकी कुर्सी को बड़ी चुनौती मिलती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की भी अपनी दिक्कतें हैं. पार्टी की ओर से किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है और पार्टी में अंदरूनी कलह भी है.

Published: 06 Dec 2018,11:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT