advertisement
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद हो चुका है. देश की नजर इन पांचों राज्यों के चुनाव परिणामों पर है. हालांकि, चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ वक्त बाकी है. लेकिन एग्जिट पोल्स आ चुके हैं. एग्जिट पोल्स ही काफी हद तक ये साफ कर देते हैं कि किस राज्य में चुनाव नतीजे किस दल के पक्ष में आएंगे.
तेलंगाना और मिजोरम को छोड़ दिया जाए, तो बाकी तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार है. इन तीनों ही राज्यों के चुनाव नतीजों पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि इन राज्यों में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इन चुनावों के नतीजे ही काफी हद तक 2019 के आम चुनावों की तस्वीर भी साफ कर देंगे.
Exit Poll के अनुमानों को समझने के लिए देखिए Quint Hindi पर खास चुनावी चर्चा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Times Now - CNX
India Today-Axis
News X Neta
Republic C Voter
Times Now- CNX
India Today- Axis
Republic- Jan Ki Baat
News X Neta
Republic C Voter
Times Now-CNX
India Today-Axis
Republic - Jan Ki Baat
News X Neta
REPUBLIC-CVOTER
Today’s Chanakya
Times Now-CNX
India Today-Axis
ABP-CSDS
Republic - Jan Ki Baat
News X Neta
REPUBLIC-CVOTER
Times Now-CNX
India Today-Axis
ABP-CSDS
Republic - Jan Ki Baat
News X Neta
REPUBLIC-CVOTER
Today’s Chanakya
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के Exit Poll की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.
टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में टीआरएस को 66, कांग्रेस (+) को 37, बीजेपी को 07 और अन्य को 09 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 85, कांग्रेस (+) को 105, बीएसपी-जेसीसीजे को 02 और अन्य को 07 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46, कांग्रेस (+) को 35, बीएसपी (+) को 07 और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89, बीएसपी को 06 और अन्य को 09 सीटें मिल सकती हैं.
मध्य प्रदेश पर इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 41 फीसदी, बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश के 56 सीटों वाले विंध्य क्षेत्र में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है. एग्जिट पोल की मानें तो इस इलाके में कांग्रेस को 33, बीजेपी को 20 और अन्य को 03 सीटें मिल सकती हैं.
किस पार्टी को, कितने फीसदी वोट
एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 34 सीटों वाले चंबल क्षेत्र में कांग्रेस को 43% वोट और बीजेपी को 40% वोट मिल सकते हैं.
इसके अलावा बीएसपी भी 5 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब हो सकती है. हालांकि, पिछले चुनाव के मुकाबले उसे एक फीसदी वोट का नुकसान हो सकता है.
साल 2013 में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. बीजेपी ने सभी सीटों पर इलेक्शन लड़ा था, जिसमें से उसे 49 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस 39 सीटें हासिल कर दूसरे नंबर पर रही थी. इसके अलावा 1 सीट बीएसपी के खाते में आई थी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत होती है. यहां अजित जोगी और बीएसपी के बीच गठबंधन होने के बाद त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है.
छत्तीसगढ़ में फिलहाल रमन सिंह सरकार है. यहां भी बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में बनी हुई है.
मध्य प्रदेश में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां 230 विधानसभा सीटें हैं. यहां पिछले 15 साल से BJP सत्ता में बनी हुई है. हालांकि, इस बार बीजेपी को एंटी- इंकबेंसी का डर सता रहा है. उधर, विपक्ष में बैठी कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि उसका 15 साल का वनवास खत्म होगा और सत्ता में उसकी वापसी होगी.
मध्य प्रदेश में करीब 75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद कांग्रेस 58 सीटें हासिल कर दूसरे नंबर पर रही थी. बीएसपी को कुल 4 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बची कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया गया है. हालांकि ABP-CVOTER के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलते दिखाया गया है. दूसरे ओपिनियन पोल में कांटे की टक्कर दिखाई गई है.
छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन न कर उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. बीएसपी ने वहां कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले अजित जोगी से गठबंधन किया है. 2013 में बीएसपी को यहां सिर्फ 4.27 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन कांटे की टक्कर में इतने वोट कांग्रेस और बीजेपी का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.
230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि ABP-CVOTER के पोल शो में बीजेपी की सीटें 165 से घट कर 108 पर आ गई हैं. दूसरे पोल शो में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी के कुछ मुद्दों को छीनने की कोशिश की है. कांग्रेस ने यहां हर ग्राम पंचायत में गोशाला और भगवान राम को समर्पित टूरिस्ट सर्किट बनाने का वादा किया है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गो मंत्रालय बनाने की बात कही है.
तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को जीत मिल सकती है.
पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में 119 सीटें जीत सकती है. यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सत्ता विरोधी रुझान का सामना करना पड़ सकता है. उनकी कुर्सी को बड़ी चुनौती मिलती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की भी अपनी दिक्कतें हैं. पार्टी की ओर से किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है और पार्टी में अंदरूनी कलह भी है.