Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुंडली में दोष या कोई परेशानी? घबराइए मत, BHU का ज्योतिष OPD है न!

कुंडली में दोष या कोई परेशानी? घबराइए मत, BHU का ज्योतिष OPD है न!

कुंडली का दोष दूर कराने के लिए आसपास के कई जिलों से यहां पहुंच रहे हैं लोग

आईएएनएस
भारत
Updated:
बीएचयू की ज्योतिष  OPD में परेशानी कुंडली देखकर दूर की जा रही है
i
बीएचयू की ज्योतिष OPD में परेशानी कुंडली देखकर दूर की जा रही है
(प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)

advertisement

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में घर का मांगलिक दोष और कुंडली के दोष दूर करने के लिए ज्योतिष विभाग की ओर से ओपीडी लगाई जा रही है. यहां ज्यादातर लोग अपना दुख, घर में मांगलिक दोष और खास तौर पर कुंडली का दोष दूर कराने के लिए आसपास के कई जिलों से पहुंच रहे हैं.

शादी में रूकावट भी दूर हो रही है!

बीएचयू परिसर में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय की ओपीडी में दुख से पीड़ित मन का उपचार किया जा रहा. हर रोज चलने वाली ज्योतिष ओपीडी में हर माह 50 के करीब लोग समस्याएं लेकर आते हैं. इनमें मांगलिक दोष के कारण शादी में रुकावट, कुंडली और आध्यात्मिक सहित जीवन से जुड़ी कई समस्याएं शामिल होती हैं.

इस डिपार्टमेंट के ज्योतिष और परामर्श केंद्र की ओपीडी में मांगलिक दोष समेत सभी तरह की कुंडली के दोष, रत्न, ग्रहण के मामले में भी विशेषज्ञ परामर्श देते हैं.

ज्योतिष विभाग से जुड़े एक विशेषज्ञ ने बताया, "परामर्श पाने के लिए 100 रुपये की ओपीडी पर्ची कटानी होती है. ओपीडी में ज्यादातर करियर, शादी, कमाई और माता-पिता के सेहत से जुड़े मामले आ रहे हैं.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि मांगलिक दोष और कुंडली के दोष के फेर में अक्सर लोग ज्योतिषाचार्यो का चक्कर लगाने में हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बीएचयू में ज्योतिष ओपीडी चलाई जा रही है. वैसे, ज्योतिष ओपीडी में लोगों को सिर्फ परामर्श दिया जाता है.

जानकार बताते हैं "लोगों को व्यक्तिगत रूप से पूजा-पाठ की विधि बताई जाती है. एक कुंडली पर एक पर्ची काम करती है. अगर अगली बार भी बुलाते हैं तो उसी पर्ची पर परामर्श दिया जाता है. कंप्यूटर से बच्चों की कुंडली भी तैयार की जाती है."

ज्योतिष की ओपीडी में खास तौर पर प्रोफेसर गिरिजा शंकर शास्त्री, प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय, प्रोफेसर रामजीवन मिश्र जैसे नामी ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2017,06:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT