Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: बाढ़ में दर्जन भर लापता, 5 की मौत, NDRF ने 10 टीमें लगाई  

मुंबई: बाढ़ में दर्जन भर लापता, 5 की मौत, NDRF ने 10 टीमें लगाई  

बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में अबतक कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और करीब दर्जन भर लोगों के लापता होने की खबर है.

द क्विंट
भारत
Updated:


एनडीआरएफ की तीन टीमें मुंबई में पहले से ही राहत के काम में जुटी है.
i
एनडीआरएफ की तीन टीमें मुंबई में पहले से ही राहत के काम में जुटी है.
(Photo: PTI)

advertisement

पिछले दो दिनों से मुंबई और इसके आस-पास के क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एनडीआरएफ ने मुंबई में बाढ़ से निपटने के लिए 10 टीमें लगाई है.

बुधवार को गृह मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार, एनडीआरएफ की तीन टीमें मुंबई में पहले से ही राहत के काम में जुटी है. इनकी मदद के लिए तुरंत ही और टीमें भेजी गई है. भारी बारिश के पूवार्नुमान को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें हाई अलर्ट पर रखी गई हैं और स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

अतिरिक्त टीमों को आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टैंड-बाई मोड में रखा गया है. नई दिल्ली स्थित एनडीआरएफ का मुख्यालय स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और आईएमडी और दूसरी एजेंसियों के लगातार संपर्क में है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि मुंबई में मंगलवार को हुई बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.

बीएमसी के आपदा नियंत्रण के अनुसार,

  1. विक्रोली पूर्व में जनकल्याण नगर में बारिश के दौरान एक दो साल की बच्ची कल्याणी गोपाल जंगम दीवार के नीचे दब गई.
  2. उसके माता-पिता गोपाल जंगम और छाया भी घायल हो गए और उन्हें महात्मा फुले अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  3. एक दूसरी घटना विक्रोली के सूर्यनगर में हुई. यहां मूसलाधार बारिश की वजह से घर के एक हिस्से के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई.
  4. घाटकोपर उपनगरीय इलाके से लगे राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान 18 महीने के बच्चे निखिल सत्येंद्र और सुरेश ए. मौर्य (40) की मौत हो गई.
  5. घाटकोपर के अंबेडकर नगर में घर की दीवार गिरने से रामेश्वर तिवारी (45) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मंजू और नाबालिग बच्चे कृष्णा और रौनक घायल हो गए.

दर्जन भर लोगों के लापता होने की खबर

मुंबई के कई इलाकों में करीब दर्जन भर लोग खास तौर से वरिष्ठ नागरिकों के लापता होने की खबर है. इनके चिंतित संबंधियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिससे जानकारी की जा सके.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को मुंबई सहित महाराष्ट्र के पूरे तटीय कोंकण क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. अगले 48-72 घंटों में इसी तरह की स्थिति कोंकण के पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में होने की आशंका जताई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Aug 2017,01:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT