advertisement
पंजाब में किसान यात्रा के पहले दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने द क्विंट के साथ विशेष बातचीत की. बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन और आम आदमी पार्टी दोनों पर ही निशाना साधा. सिंह ने बीजेपी के पूर्व नेता नवजोत सिंह सिद्धू को उनके रवैए के चलते फ्लॉप लीडर करार दिया.
वहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि आर्मी इस तरह के ऑपरेशंस के लिए ‘रेड’ शब्द का इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पंजाब आकर उनके लिए प्रचार करें.
पंजाब के मोगा जिले में इलेक्शन कैंपेन के दौरान संवाददाता नीरज गुप्ता ने उनके साथ विशेष बातचीत की. पंजाब में कांग्रेस की रणनीति को लेकर क्या बोले अमरिंदर सिंह, पढ़िए पूरा इंटरव्यूः
सवालः इस किसान यात्रा का उद्देश्य क्या है?
जवाबः ये यात्रा किसानों के लिए है. किसानों को आश्वासन दिया गया था कि 1 अक्टूबर से धान की फसल की खरीद की जाएगी. लेकिन आज 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन धान की खरीद नहीं हो रही है. 10-12 दिनों से किसान मंडियों में पड़े हुए हैं. समय गुजरने के चलते किसान झल्लाहट में सस्ते दाम पर फसल बेचने को मजबूर हो जाता है. आढ़तियों और अकाली दल के लोगों ने मिलकर लूट मचाई हुई है.
सवालः आम आदमी पार्टी भी किसानों को लेकर बात कर रही है. उन्होंने भी अपने मेनिफेस्टों में किसानों का जिक्र किया है, फिर आप उनसे अलग कैसे हैं?
जवाबः हम पंजाब में सरकार चला चुके हैं. मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहा हूं. लोगों ने देखा है कि हमने समय पर सुविधाएं दी हैं. किसानों को समय पर पैसा नहीं मिल रहा है. आज 15 दिन हो गए हैं, लेकिन उनकी फसल नहीं खरीदी जा रही है.
सवालः आपका सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी कौन है? पुराने विपक्षी बीजेपी-अकाली या फिर आम आदमी पार्टी?
जवाबः हमारा प्रतिद्वंदी कोई नहीं है. हम बहुत आगे हैं. बीजेपी-अकाली मुकाबले से बाहर हैं और आम आदमी पार्टी तो मुकाबले से बहुत दूर है. इसलिए हमारे लिए परेशानी की कोई वजह नहीं है. हम लगातार आगे जा रहे हैं. हमें समाज के हर तबके से समर्थन मिल रहा है.
सवालः नवजोत सिंह की क्या स्थिति है? क्या कांग्रेस चुनाव से पहले या फिर बाद में उनके साथ गठबंधन कर सकती है?
जवाबः मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि जो भी हमारे साथ आना चाहता है उसका स्वागत है. फिर चाहे वह सिद्धू हों, उनकी पत्नी हों या फिर परगट सिंह और बैंस बंधु हों. हम किसी के साथ भी कोई गठबंधन नहीं करेंगे. कांग्रेस 120 साल पुरानी पार्टी है. हम कुछ ही दिन पुरानी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं कर सकते. और दूसरी बात सिद्धू अपनी पुरानी पार्टी में दस सालों तक इतना सबकुछ करते रहे, ऐसा कांग्रेस में नहीं होता है. यहां अनुशासन में रहना होता है.
सवालः इन दिनों सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बहुत राजनीति हो रही है. आपको क्या लगता है कि क्या इससे बीजेपी-अकाली दल को कुछ फायदा मिलेगा?
जवाबः नहीं...नहीं...जिसे आप सर्जिकल स्ट्राइक कह रहे हैं, उसे हम आर्मी वाले ‘रेड’ कहते हैं. जब मैं आर्मी में था, उस वक्त भी भारत-पाक सीमा पर रेड हुआ करती थी. ये अभी से नहीं बहुत पहले से होती आ रही हैं. जनरल विक्रम सिंह ने भी टीवी पर कहा था कि मैंने भी रेड की थी. इसलिए इसमें कुछ नया नहीं है. हमारे जवान अपनी कुर्बानी देते हैं. वे ही इस तरह की रेड को अंजाम देते हैं. कुछ लोग इसे चर्चाओं में लाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. जो जवान अपनी जान देते हैं, हमें उन्हें याद करना चाहिए.
सवालः राहुल गांधी ने अभी एक महीने से भी ज्यादा वक्त यूपी में दिया. और अगर आप कह रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस की जीत निश्चित है तो क्या आपको नहीं लगता कि उन्हें पंजाब में भी समय देना चाहिए?
जवाबः वह आएंगे, सोनिया जी भी आएंगी और प्रियंका जी भी आएंगी. मैं उन तीनों से आने के लिए कह चुका हूं. सवाल उचित समय का है. मैं उन्हें छोटे कार्यक्रमों में नहीं लाना चाहता, जिस तरह के कार्यक्रम में हम जा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि वह बहुत बड़ी रैली को संबोधित करें ताकि ज्यादा लोग उनसे मिल पाएं.
सवालः आप चाहते हैं कि प्रियंका गांधी भी पंजाब में चुनाव प्रचार करें?
जवाबः मैं चाहता हूं कि सोनिया जी, प्रियंका जी और राहुल जी आएं. मैं चाहता हूं कि तीनों ही पंजाब आएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)