देशभर में BJP आज निकालेगी अटल की अस्थि कलश यात्रा

प्रदेश अध्यक्षों को अमित शाह सौपेंगे अस्थि कलश

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को पीएम मोदी और अमित शाह ने दी अस्थि कलश
i
पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को पीएम मोदी और अमित शाह ने दी अस्थि कलश
(फोटोः ANI)

advertisement

बीजेपी देश के सभी जिलों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है. साथ ही अस्थियों को देशभर की नदियों में प्रवाहित करेगी. बीजेपी हेडक्वार्टर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह ने पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को अटल के अस्थि कलश सौंपे.

मोदी, अमित शाह समेत पहुंचे बीजेपी हेडक्वार्टर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रदेश अध्यक्षों को अमित शाह सौपेंगे अस्थि कलश

पार्टी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ सभी प्रदेश अध्यक्ष को अपने-अपने राज्यों में ले जाने के लिए अस्थि कलश देंगे. बीजेपी ने कहा कि देशभर में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और लोग वाजपेयी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं इसलिए उसने सभी राज्यों में ‘अस्थि कलश यात्रा' निकालने का फैसला किया है.

बीजेपी ने बताया कि राज्य की राजधानियों से यात्रा शुरू होगी और सभी प्रखंडों से होकर गुजरेगी. बीजेपी के दिग्गज नेता की अस्थियां देशभर की पवित्र नदियों में प्रवाहित की जाएंगी.

अटल के नाम पर कई राज्यों में स्मारक

19 अगस्त को उत्तराखंड के हरिद्वार में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को प्रवाहित किया गया था. इस दौरान बीजेपी चीफ अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. बीजेपी शासित प्रदेशों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कई योजनाएं शुरू करने और स्मारक बनाने का भी ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- ये अटल जी की दुनिया थी, जहां राजनीति में मतभेद था मनभेद नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Aug 2018,10:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT