Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अटल बिहारी की जयंती आज, राष्ट्रपति-PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि  

अटल बिहारी की जयंती आज, राष्ट्रपति-PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि  

अटल बिहारी के नाम पर कई योजनाओं का आज होगा ऐलान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अटल स्मारक पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अटल स्मारक पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी
(फोटो: ANI)

advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने दिल्ली में अटल स्मारक पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने ट्वीटकर कहा, “देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन.”

साथ ही आज पीएम मोदी लखनऊ में आज लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा आज केंद्र सरकार और बीजेपी ने देशभर में अटल बिहारी वाजपेयी की याद में कार्यक्रमों का आयोजन रखा है.

अटल बिहारी वाजयेपी का जन्म 25 दिसबंर, 1924 को ग्वालियर स्टेट में हुआ, जो आज के मध्यप्रदेश का हिस्सा है. अटल बिहारी वाजपेयी 5 बार लखनऊ से सांसद रहे थे. साथ ही वो सिर्फ एक नेता ही नहीं बल्कि एक कवि भी थे.

अटल बिहारी के नाम पर कई योजनाओं का आज होगा ऐलान

  • आज केंद्र सरकार अटल भूजल योजना की शुरुआत करने जा रही है. मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी मिली थी. 6000 करोड़ रुपये की इस स्कीम से 8350 गांव में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा.
  • इसके साथ ही पीएम मोदी आज अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की नींव भी रखेंगे.

बता दें कि 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT