अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन

अटल बिहारी वाजपेयी काफी दिनों से AIIMS में भर्ती हैं, और बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत पहले से ज्यादा बिगड़ी है  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत बिगड़ी,PM समेत कई मंत्री AIIMS पहुंचे
i
अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत बिगड़ी,PM समेत कई मंत्री AIIMS पहुंचे
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक है. AIIMS के मुताबिक, पिछले 24 घंटे से उनकी सेहत लगातार गिर रही ही. वाजपेयी 11 जून से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. किडनी और छाती में संक्रमण और पेशाब कम होने के चलते उन्हें भर्ती कराया गया था.

11 जून से AIIMS में भर्ती हैं अटल बिहारी वाजपेयी

बता दें कि 11 जून से अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. किडनी और छाती में संकुलन और पेशाब कम होने के चलते उन्हें भर्ती कराया गया था. फिलहाल, वो वेंटिलेटर पर हैं. अटल बिहारी वाजपेयी भारत के 10वें प्रधानमंत्री रहे हैं और उस पद पर 5 साल पूरे करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं.

कई केंद्रीय मंत्रियों ने की मुलाकात

बुधवार को ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एम्स पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत के बारे में जाना. इससे पहले 11 अगस्त को वाजपेयी से मिलने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे.

अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने AIIMS पहुंचे पीएम

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल-चाल जानने के लिए पीएम मोदी बुधवार को AIIMS पहुंचे. अटल बिहारी वाजपेयी काफी दिनों से AIIMS में भर्ती हैं, और बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत पहले से ज्यादा बिगड़ी है. पीएम मोदी करीब 50 मिनट तक एम्स में रुके.

पीयूष गोयल भी एम्स पहुंचे

पीएम मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे. अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक बताई जा रही है. पिछले 24 घंटे में उनकी सेहत में काफी गिरावट आई है.

अटल बिहारी वाजपेयी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर: AIIMS

एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि पिछले 24 घंटे में वाजपेयी की हालत बेहद बिगड़ी है. सेहत नाजुक है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.

केंद्रीय मंत्रियों के आने-जाने का सिलसिला

AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एक के बाद एक केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं. पीएम मोदी और पीयूष गोयल के बाद केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी एम्स पहुंचकर वाजपेयी का हालचाल जाना.

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, हर्षवर्धन सिंह, अश्विनी कुमार चौबे और जितेंद्र सिंह पहुंचे

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह, जितेंद्र सिंह और अश्विनी कुमार चौबे भी AIIMS पहुंचे.

सुबह 9 बजे एम्स जारी करेगा मेडिकल बुलेटिन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत बेहद खराब है, थोड़ी देर में एम्स की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.

अटल बिहारी वाजपेयी का हाल चाल जानने गुरुवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी पहुंचे.

अमित शाह एम्स पहुंचे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज दिल्ली आकर अटल बिहारी की हाल चाल जानेंगी.

राहुल गांधी भी जाएंगे एम्स

राजनाथ सिंह एम्स पहुंचे

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे.

Atal Bihari Vaajpayee Health: लालकृष्ण आडवाणी एम्स पहुंचे

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अटल बिहारी को देखने एम्स पहुंचे

पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे एम्स

अटल बिहारी वाजपेयी की बिगड़ती सेहत को देखते हुए बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, वहीं उनके परिवारवालों को भी ग्वालियर से बुला लिया गया है. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स पहुंचने वाले हैं.

Atal Bihari Vaajpayee Health: एम्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

एम्स ने अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

Atal Bihari Vajpayee Health: चंद्रबाबू नायडू ने अटल बिहारी वाजपेयी की खराब सेहत पर चिंता जताई

अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत के लिए देश भर में लोग दुआएं मांग रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एम्स पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अटल बिहारी वाजपेयी का हाल-चाल जानने पहुंचे.

अटल बिहारी की सेहत के लिए पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है. मध्यप्रदेश में यूथ कांग्रेस के नेता शकीर खान ने ग्वालियर में दरगाह पर चादर चढ़ाई.

पंजाब में भी अटल बिहारी की सेहत के लिए हो रहा है हवन

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी अटल की सेहत को लेकर चिंता जताई है,

पीएम मोदी AIIMS पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AIIMS पहुंच गए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी AIIMS में भर्ती हैं, और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

Atal Bihari Vaajpayee Health: बीजेपी के तमाम नेता एम्स पहुंचे

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद गंभीर है.

Atal Bihari Vaajpayee Health: AIIMS से निकले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के बाद अस्पताल से लौटे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वाजपेयी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की

पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

Atal Bihari Vaajpayee Health: 'थोड़ी देर में जारी होगा मेडिकल बुलेटिन'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया, अटल बिहारी वाजपेयी की सेहद बेहद नाजुक है. एम्स थोड़ी देर में उनकी सेहद का मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी वाजपेयी का हाल चाल जानने एम्स पहुंचे

ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हुए भावुक

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम करने के अपने पुराने दिन याद करके ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भावुक हो गए.

बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी AIIMS पहुंचे

अटल बिहारी वाजपेयी के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थना का दौर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वाजपेयी से मिलने पहुंचे

वाजपेयी का हाल जानने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह भी एम्स पहुंचे

अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन

दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. एम्स ने शाम 5:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी.

बता दें, पिछले दो महीनों से वाजपेयी बीमार चल रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Aug 2018,10:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT