Home News India Rahul-Athiya: विराट-अनुष्का, गीता-हरभजन..जब एक्ट्रेस-क्रिकेटर्स हुए एक दूजे के
Rahul-Athiya: विराट-अनुष्का, गीता-हरभजन..जब एक्ट्रेस-क्रिकेटर्स हुए एक दूजे के
KLRahul-Athiya Shetty Wedding| 23 जनवरी को शास्थित बंगले में लेंगे सात फेरे.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स की शादी
(फोटो: क्विंट)
✕
advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया सेट्ठी (Athiya Shetty) 23 जनवरी को क्रिकेटर लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) से शादी करने जा रही हैं. दोनों खंडाला में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. पिछले तीन सालों से बॉलीवुड-क्रिकेट के ये कपल एक दूसरे डेट कर रहे हैं. हालांकि ये क्रिकेटर और एक्ट्रेस की पहली जोड़ी नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है. साल 1968 में टॉप एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर ने नवाब और टीम इंडिया क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी और बॉलीवुड-क्रिकेट के पहले कपल थे. इसके बाद गीता-हरभजन, अनुष्का-विराट, हार्दिक-नताशा जैसी कई एक्ट्रेसेस-क्रिकेटर्स ने शादी कर अपना घर बसाया.
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी.जिसके बाद 31 मई 2020 को दोनों ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं. गुड न्यूज शेयर करते हुए ही नताशा-हार्दिक ने अपनी सीक्रेट शादी की तस्वीरें शेयर की थीं और कहा था कि 2020 में लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी की है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी में से एक कहा जाता है. क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 3 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की थी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान सेट पर मिले थे. हालांकि इनकी लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही है. पहले प्यार फिर ब्रेकअप और उसके बाद शादी. साल 2021 में कपल के घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम वामिका है.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने 24 अप्रैल, 2017 को क्रिकेटर जहीर खान से शादी की थी. कपल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे.
(फोटोःट्विटर)
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ 30 नवंबर, 2016 को शादी की थी. इन दोनों की शादी जालंधर में गुरुद्वारे में हुई थी. हालांकि गुरुद्वारे में शादी होने के बाद युवराज और हेजल की गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी हुई थी.
(फोटोः ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक्ट्रेस गीता बसरा ने 29 अक्टूबर 2015 को भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की थी. 27 जुलाई 2016 को पिता बने थे.
(फोटोः इस्टाग्राम)
जान तेरे नाम फेम एक्ट्रेस फरहीन खान ने क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी की थी.
(फोटोः यूट्यूब)
14 नवंबर 1996 को एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से ताज होटल में शादी की थी. दोनों ने एक-दूसरे को साल 1994 से डेट कर रहे थे. हालांकि साल 2010 में दोनों ने एक- दूसरे से तलाक ले लिया.
(फोटोः फेसबुक)
27 दिसंबर, 1969 को एक्ट्रेस शर्मिला और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने शादी की थी. हालांकि,चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी. शर्मिला और मंसूर अली की मुलाकात 1965 में दिल्ली में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. एक फिल्म की शूटिंग के लिए शर्मिला दिल्ली आई थीं और मंसूर भी दिल्ली में थे. मुलाकात के समय दोनों अपने-अपने करियर के शीर्ष पर थे. मंसूर तब टीम इंडिया के सबसे युवा कप्तान बने थे और शर्मिला एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही थीं.