Home News India सिर से सटाई गन-फिर तड़ातड़ फायरिंग, एक एक फ्रेम में देखें अतीक की हत्या की कहानी
सिर से सटाई गन-फिर तड़ातड़ फायरिंग, एक एक फ्रेम में देखें अतीक की हत्या की कहानी
Atiq Ahmad, Ashraf Ahmad killed in Prayagraj: तीन हमलावरों ने गोली उस समय मारी जब मेडिकल कराने जाया जा रहा था
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
अतीक अहमद और अशरफ
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की शनिवार, 15 अप्रैल को प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के समय दोनों मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे और शूटआउट की पूरी घटना मीडिया के कैमरे में कैद हो गयी. दोनों को एक ही हथकड़ी में बांधा गया था. बता दें कि 13 अप्रैल को झांसी में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) द्वारा एक मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी मोहम्मद गुलाम के मारे जाने के दो दिन बाद यह हत्या हुई है.
जब अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारी गई तो वो मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
शूटर ने अतीक अहमद के सर पर बंधी पगड़ी को कट्टे से पहले हटाया, उसके तुरंत बाद गोली चला दी.
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
अतीक अहमद की पगड़ी के नीचे तमंचा लगाकर गोली चलाता युवक
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गोली लगने के बाद अतीक अहमद तुरंत जमीन पर गिर गया और गिरने के बाद ही अशरफ भी गिरने लगा, क्योंकि दोनो को एक ही हथकड़ी में बांधा गया था.
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे हुए दोनों भाई अतीक अहमद और अशरफ अहमद
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
अतीक अहमद और अशरफ के जमीन पर गिरने के बाद शूटर ने गोली चलाना बंद नहीं किया.
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
अतीक अहमद और अशरफ को गोली लगने के बाद वो जमीन पर गिर गया. उसके बाद भी तमंचाधारी गोली चलाते रहे.