advertisement
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर सोमवार को एक बार फिर हमला हुआ है. जमुई से नवादा जाते वक्त उनके काफिले पर अंडा और मोबिल फेंका गया. पुलिस के मुताबिक, कन्हैया कुमार रविवार को अपनी 'जन गण मन यात्रा' पर जमुई पहुंचे थे और एक सभा को भी संबोधित किया था, इसके बाद जमुई में रात में रुके. उसके बाद कन्हैया कुमार का काफिला सोमवार को आगे बढ़ने के लिए महिसौरी बस स्टैंड के पास पहुंचा, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।. यहां लोगों ने कन्हैया के खिलाफ नारे लगाए और काफिले पर अंडा फेंका.
बता दें कि एनआरसी और सीएए के खिलाफ कन्हैया अपनी 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं. एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वह बिहार के लगभग सभी बड़े शहरों में पहुंचेंगे और करीब 50 सभाएं करेंगे. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है. उनकी यह यात्रा 29 फरवरी को समाप्त होने वाली है.
इससे पहले सात फरवरी को कटिहार में कन्हैया कुमार के काफिले पर जूते-चप्पल फेंके गए थे और सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुछ असमाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था.
ये भी पढ़ें- SC/ST एक्ट की संवैधानिक वैधता बरकरार,FIR पर तुरंत होगी गिरफ्तारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)