Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दस्ताने की फैक्ट्री में भीषण आग, 6 की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दस्ताने की फैक्ट्री में भीषण आग, 6 की मौत

Maharashtra: अग्निशमन अधिकारी मोहन मुंगसे ने बताया, "हमें सुबह 2:15 बजे आग लगने की सूचना मिली.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली : आवासीय इमारत में भीषण आग लगी, 6 की मौत
i
दिल्ली : आवासीय इमारत में भीषण आग लगी, 6 की मौत

फोटो- क्विंट हिंदी प्रतिकात्मक

advertisement

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के वालुज एमआईडीसी इलाके में सुबह, 31दिसंबर को एक दस्ताने (Gloves) की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री बंद थी और वे परिसर में सो रहे थे, तभी रात करीब सवा एक बजे आग लग गई. अग्निशमन अधिकारी मोहन मुंगसे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमें रात 1:15 बजे एक कॉल मिली. जब हम साइट पर पहुंचे, तो पूरी फैक्ट्री में आग लग गई थी. हमारे अधिकारी अंदर गए और छह लोगों के शव बरामद किए गए."

अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

अग्निशमन अधिकारी मोहन मुंगसे ने ANI को बताया हमे आधी रात करीब 1:15 बजे एक फोन कॉल के जरीये आग लगने की सूचना मिली. जब हम घटना स्थल पर पहुंचे तो देखे फैक्ट्री में आग लगी हुई है.

मोहन मुंगसे ने कहा हमें स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि फैक्ट्री के अंदर 6 लोग फंसे हुए हैं. अधिकारी तत्काल अंदर गये लेकिन उन 6 लोगों की मौत हो चुकी थी. हमने मौके से 6 शवों को बरामद किया है.

मोहन मुंगसे ने आगे कहा, फिलहाल अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जल्द आग पर काबू पा लिया जायेगा.

अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

वहीं मजदूरों ने बताया कि जब आग लगी तो करीब 10-15 लोग अंदर सो रहे थे और फैक्ट्री बंद थी. आग लगते ही कुछ लोग भाग गये और करीब 5-6 लोग फैक्ट्र के अंदर ही फंस गये.

फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर पुलिस कमिश्नर मनोज लोहिया का कहना है..

"घटना की सूचना सबसे पहले कंट्रोल रूम में 1:15 बजे मिली. रात के राउंड पर एसीपी तुरंत घटनास्थल पहुंचे. आग पर करीब 3:30 बजे तक काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा जांच पूरी होने के बाद आग लगने की वजह सामने आएगी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT