advertisement
ये चौंकाने वाला बयान है बिहार के औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज का.
डीएम ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बयान दिया. दरअसल, ग्रामीणों ने उनसे कहा था कि उनके पास शौचालय बनाने के लिए पैसा नहीं हैं. इस बात पर डीएम भड़क गए और उन्होंने कहा कि लोग अडवांस पैसे की बात करते हैं, लेकिन इंदिरा आवास के तहत जो पैसा दिया गया, कई लोगों ने उन पैसों से बेटी की शादी कर ली और दूसरे चीजों में खर्च कर दिया.
उन्होंने कहा कि अगर आपकी यही मानसिकता है तो बेच दीजिए अपने घर की इज्जत और कह दीजिए सरकार को कि नहीं बना सकते हैं शौचालय.
डीएम के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. हालांकि बाद में डीएम ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके कहने का कोई गलत मतलब नहीं था.
डीएम कंवल तनुज हाल ही में कांग्रेस विधायक से झगड़े को लेकर विवादों में आए थे. दोनों के बीच जंग का सिलसिला सोशल मीडिया पर चला था.
अपको बता दें कि यह वही डीएम हैं, जिन्होंने पिछले साल जुलाई में रफीगंज के प्राथमिक स्कूल में दलित विधवा के हाथ से बना खाना खाया था और सुर्खियों में आए थे. दरअसल, प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल में खाना बनाने वाली महिला रसोइया को दलित और विधवा बताकर हटा दिया था. इस बात की जानकारी मिलते ही डीएम इस स्कूल पहुंचे थे और महिला के हाथ का बना खाना खाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)