Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019औरंगाबाद: शौचालय बनवाने के लिए DM ने दी पत्नी को बेचने की नसीहत

औरंगाबाद: शौचालय बनवाने के लिए DM ने दी पत्नी को बेचने की नसीहत

DM ने कहा- अगर आपकी यही मानसिकता है तो बेच दीजिए अपने घर की इज्जत और कह दीजिए सरकार को कि नहीं बना सकते हैं शौचालय.

द क्विंट
भारत
Published:
बिहार के औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी कंवल तनुज का स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालयों को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाला बयान दिया है 
i
बिहार के औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी कंवल तनुज का स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालयों को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाला बयान दिया है 
( फोटो:कंवाल तनुज/Twitter )

advertisement

...अगर पैसे नहीं हैं तो अपनी पत्नी को बेच दीजिए और शौचालय बनवाएं.
कंवल तनुज, डीएम, औरंगाबाद

ये चौंकाने वाला बयान है बिहार के औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज का.

डीएम ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बयान दिया. दरअसल, ग्रामीणों ने उनसे कहा था कि उनके पास शौचालय बनाने के लिए पैसा नहीं हैं. इस बात पर डीएम भड़क गए और उन्होंने कहा कि लोग अडवांस पैसे की बात करते हैं, लेकिन इंदिरा आवास के तहत जो पैसा दिया गया, कई लोगों ने उन पैसों से बेटी की शादी कर ली और दूसरे चीजों में खर्च कर दिया.

उन्होंने कहा कि अगर आपकी यही मानसिकता है तो बेच दीजिए अपने घर की इज्जत और कह दीजिए सरकार को कि नहीं बना सकते हैं शौचालय.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डीएम के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. हालांकि बाद में डीएम ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके कहने का कोई गलत मतलब नहीं था.

सुर्खियों में रहते हैं डीएम

डीएम कंवल तनुज हाल ही में कांग्रेस विधायक से झगड़े को लेकर विवादों में आए थे. दोनों के बीच जंग का सिलसिला सोशल मीडिया पर चला था.

अपको बता दें कि यह वही डीएम हैं, जिन्होंने पिछले साल जुलाई में रफीगंज के प्राथमिक स्कूल में दलित विधवा के हाथ से बना खाना खाया था और सुर्खियों में आए थे. दरअसल, प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल में खाना बनाने वाली महिला रसोइया को दलित और विधवा बताकर हटा दिया था. इस बात की जानकारी मिलते ही डीएम इस स्कूल पहुंचे थे और महिला के हाथ का बना खाना खाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT