advertisement
जानेमाने लेखक अमीश त्रिपाठी को लंदन स्थित नेहरू सेंटर का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वो 2 अक्टूबर से सेंटर का कार्यभार संभालेंगे. यह सेंटर इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (ICCR) के अधीन आता है.
ICCR के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘सीक्रेट ऑफ द नागा’ और ‘सीता- वॉरियर ऑफ मिथिला’ जैसी पुस्तकों के लेखक त्रिपाठी को लंदन स्थित नेहरू सेंटर का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, वह श्रीनिवास गोत्रु की जगह लेंगे. गोत्रु का चार साल का कार्यकाल इस साल की शुरूआत में खत्म हो गया.
बता दें, लंदन में नेहरू सेंटर की स्थापना साल 1992 में की गई थी. दिवंगत एक्टर गिरीश कर्नाड और डिप्लोमैट गोपालकृष्ण गांधी और पवन वर्मा जैसे लोग इस सेंटर के डायरेक्टर रह चुके हैं.
अमीश त्रिपाठी एक भारतीय लेखक हैं. अमीश त्रिपाठी अपने प्रसिद्ध उपन्यास “द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ (2010), दी सीक्रेट ऑफ द नागास (2011 , द ओथ ऑफ द वायु पुत्र (2013), स्कोन ऑफ इक्ष्वाकु और सीता: वॉरियर ऑफ मिथिला” के लिए जाने जाते हैं.
अमीश त्रिपाठी की लिखी गई कई किताबें बेस्टसेलर रही हैं. ऐसे में नेहरू सेंटर को उनकी लेखन और मार्केटिंग स्किल्स का फायदा मिल सकता है. नेहरू सेंटर भारतीय संगीत, नृत्य, थिएटर, बुक लॉन्च, फिल्म स्क्रीनिंग, सेमिनार और व्याख्यान जैसे कार्यक्रम आयोजित करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)