Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदी की जबरदस्त मार, पिछले महीने 21 साल में सबसे कम बिकी कार

मंदी की जबरदस्त मार, पिछले महीने 21 साल में सबसे कम बिकी कार

SIAM की तरफ से जारी आंकड़ों ने खोली ऑटो सेक्टर में मंदी की पोल

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कारों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई
i
कारों की बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई
(ग्राफिक्स - क्विंट हिंदी)

advertisement

ऑटो मेकर्स की संस्था SIAM ने जब से बिक्री का डेटा रखना शुरू किया है, तब से कार-बाइक की बिक्री में इतनी बड़ी गिरावट नहीं दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में इस महीने कारों की बिक्री में 41 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के संगठन SIAM की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में पैसेंजर व्हीकल्स, टू व्हीलर्स सहित अन्य वाहनों की बिक्री में ओवरऑल 23.55 प्रतिशत (YoY) की कमी आई है. 1997-1998 में जब से SIAM ने बिक्री का डेटा रखना शुरू किया है, तब से ये सबसे बड़ी गिरावट है.

सियाम की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल, टू व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है. जहां पिछले साल अगस्त में 23,82,436 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल अगस्त के महीने में सिर्फ 8,21,490 यूनिट ही बिके हैं. पिछले साल के मुकाबले कुल 23.55 प्रतिशत की कमी देखी गई है.

पैसेंजर व्हीकल की सेल में रिकॉर्ड गिरावट

अगर जुलाई महीने की बात करें तो इस महीने ऑटो सेक्टर में पिछले 19 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल जुलाई में 22,45,223 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं जुलाई 2019 में कुल 18,25,148 यूनिट की बिक्री हुई. इस महीने कुल 18.71 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. इसी तरह पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में अगस्त महीने में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल 31.57 प्रतिशत की कमी आई है.

  • पिछले साल (2018) अगस्त में कुल पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री - 2,87,198
  • इस साल (2019) अगस्त में कुल पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री - 1,96,524
  • पैसेंजर्स व्हीकल की बिक्री में कुल गिरावट - 31.57 प्रतिशत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सभी कंपनियों की बिक्री में गिरावट

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बाजार की लीडर कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल अगस्त में 36.14 प्रतिशत कम वाहनों की बिक्री की. कंपनी ने इस साल अगस्त में कुल 93,173 यूनिट की बिक्री की. वहीं ह्युंदई मोटर्स लिमिटेड ने 38,205 यूनिट की बिक्री के साथ कुल 16.58 प्रतिशत कम वाहन बेचे. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 31.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ सिर्फ 13,504 यूनिट की बिक्री की. SIAM के मुताबिक अगस्त में पैसेंजर वाहनों की बिक्री अब तक सबसे खराब रही.

इन जारी आंकड़ों के मुताबिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अगस्त के महीने में 38.71 प्रतिशत की गिरावट रही है. इस साल अगस्त में कुल 51,897 कमर्शियल व्हीकल की बिक्री हुई. वहीं पिछले साल अगस्त 2018 में 84,668 कमर्शियल व्हीकल की सेल हुई.

कार-टू व्हीलर्स की बिक्री का हाल

SIAM की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2018 के मुकाबले इस साल अगस्त में घरेलू कारों की बिक्री में 41.09 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. पिछले साल अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थीं, जबकि इस साल अगस्त में सिर्फ 1,15,957 ही कारें बिक पाईं. इसके अलावा टू व्हीलर की बिक्री में भी भारी गिरावट देखी गई है. पिछले साल 19,47,304 टू व्हीलर्स की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल 15,14,196 टू व्हीलर ही बिक पाए हैं. यह कमी कुल 22.24 प्रतिशत की रही.

मोटरसाइकिल सेल में भी गिरावट देखी गई है. पिछले साल अगस्त में 12,07,005 मोटरसाइकिल की सेल हुई थी, वहीं इस साल ये घटकर 9,37,486 यूनिट रह गई. मोटरसाइकिल बिक्री में कुल 22.33 प्रतिशत की कमी रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Sep 2019,04:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT