advertisement
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार पूर्व एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल के नियमित संपर्क में था. ईडी ने बुधवार को बताया कि दीपक तलवार विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में बातचीत करने के लिए बिचौलिए के तौर पर काम करने के दौरान पटेल के नियमित संपर्क में था, जिससे एयर इंडिया को नुकसान हुआ था.
स्पेशल जज अनुराधा शुक्ला भारद्वाज के सामने हाल ही में यह चार्जशीट दाखिल किया गया था. स्पेशल जज ने फाइनल रिपोर्ट पर संज्ञान लिया और मामले में तलवार के बेटे और सह आरोपी आदित्य तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया. अदालत ने दीपक की जमानत याचिका भी खारिज कर दी और अब मामले की सुनवाई 9 मई को होगी. चार्जशीट के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ है कि दीपक ने अपने संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए निजी एअरलाइंस के लिए अनुचित मदद हासिल की.
दीपक पर आपराधिक साजिश रचने, जालसाजी और फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. उस पर आरोप है कि उसके एनजीओ को एंबुलेंस और सामान खरीदने के लिए यूरोप की एक प्रमुख मिसाइल निर्माता कंपनी से मिले 90.72 करोड़ रुपए के विदेशी फंड का उपयोग दूसरे कामों में किया गया. प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने दीपक तलवार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. आयकर विभाग ने उस पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया है.
(इनपुट: PTI)
ये भी पढ़ें - मजाक की तरह चल रहा है देश का एविएशन बिजनेस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)