advertisement
अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. आयोजन में भारत के लगभग 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संतों को निमंत्रण भेजा गया है.
सोमवार को गणेश जी की पूजा के साथ तीन दिन का अनुष्ठान शुरू हुआ, इसके बाद माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली की पूजा की गई. अयोध्या और बनारस के 21 पंडित पूजा करा रहे हैं.
5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे
अयोध्या और बनारस के 21 पंडित पूजा करा रहे हैं
लखनऊ से अयोध्या के लिए छह स्पेशल टीम रवाना कर दी गई हैं
टीम कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों का कोरोना परीक्षण करेंगी
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी. सभी लोगों को यहां सुबह 10:30 बजे तक आना जरूरी है, इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा.
अयोध्या रामजन्मभूमि पूजन कार्यक्रम का ब्योरा सामने आ रहा है. देशभर से 175 लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. पीएम मोदी, आरएसएस चीफ भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और नृत्य गोपालदास महाराज स्टेज पर मौजूद रहेंगे.
अयोध्या में कल होने वाले राममंदिर के भूमिपूजन से पहले राम जन्मभूमि स्थल पर रामार्चा पूजा शुरू हुई, इस पूजा में सभी प्रधान देवी और देवताओं की पूजा होती है.
अयोध्या में बुधवार को होने जा रहे राम मंदिर के 'भूमि पूजन' के मौके पर शहर को लगभग 400 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा. इस मौके के लिए देश के कई शहरों और विदेश से भी फूल मंगाए गए हैं. बेंगलुरु के ग्रामीण इलाकों में उगाए जाने वाले नीले 'अपराजिता' (विष्णुकांता) के फूलों को लाया जा चुका है.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 'भूमि पूजन' से एक दिन पहले मंगलवार सुबह को 'रामार्चा' पूजा शुरू हुई. रामार्चा पूजा जिसमें राम कथा और राम धुन का पाठ शामिल है, की अगुवाई वाराणसी और अयोध्या के 11 पुजारी कर रहे हैं. राम जन्मभूमि परिसर में छह से सात घंटे तक पूजा जारी रहेगी.
अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को लखनऊ पहुंच गए हैं. संघ सूत्रों ने बताया कि वह सुबह राजधानी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंचे. यहां वह संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और दोपहर तक सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी कल अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे. पूजा के अलावा पीएम हनुमान गढ़ी के दर्शन भी करेंगे. साथ ही बताया गया है कि पीएम मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर नाम से पोस्टल स्टैंप भी जारी करेंगे.
राम मंदिर को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, मेरा विश्वास है राम मंदिर मजबूत, समृद्ध और शांतिपूर्ण देश के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा साथ ही इसमें किसी को भी अलग नहीं किया जाएगा, जिससे ये राम राज्य और सुशासन का प्रतीक बन सके.
उन्होंने आगे कहा कि, भगवान राम का स्थान भारत की सांस्कृतिक और सभ्यता की विरासत में काफी ऊंचा है और वो गरिमा और शिष्टाचार के प्रतीक हैं. मेरा मानना है कि ये मंदिर सभी भारतीयों को उनके इन गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी आज आज राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. आयोजन में भारत के लगभग 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संतों को निमंत्रण भेजा गया है. विशिष्ट अतिथि के तौर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे.
हनुमान गढ़ी मंदिर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, पीएम मोदी भूमि पूजन समारोह में शामिल होने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)