advertisement
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ गठित हो गई है. 5 जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई 10 जनवरी को करेगी. इस बेंच की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई करेंगे. अयोध्या केस पर तेजी से सुनवाई की मांग दोनों पक्षों से हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने बेंच गठित करने की बात कही थी, ऐसे में 5 जजों की बेंच गठित की गई है.
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मुख्य मामले में 30 सितंबर, 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए विवादित भूमि को तीन हिस्सों में बांटने का आदेश दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या में 2.77 एकड़ की विवादित जमीन को रामलला विराजमान, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था. इस आदेश को सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को 'अजीब और आश्चर्यजनक' करार देते हुए 9 मई, 2011 को उस पर रोक लगा दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)