Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गणतंत्र दिवस पर रखी जाएगी अयोध्या में मस्जिद की नींव

गणतंत्र दिवस पर रखी जाएगी अयोध्या में मस्जिद की नींव

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद में हॉस्पिटल से लेकर लाइब्रेरी तक की सुविधा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फाइल फोटो: IANS)
i
null
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

भारत के गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ के मौके पर अयोध्या में बहुप्रतीक्षित मस्जिद के लिए नींव रखी जाएगी. इसके लिए राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद पर हुए अंतिम फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में 5 एकड़ जमीन दी है.

कैसी होगी मस्जिद की संरचना

मस्जिद के निर्माण के खाके का अनावरण शनिवार को किया जाएगा, यह एक गोल आकार की संरचना होगी. मस्जिद राम जन्मभूमि स्थल से 20 किमी दूर धन्नीपुर गांव में बन रही है. इसके लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से मस्जिद निर्माण के लिए 6 महीने पहले ट्रस्ट बनाया था.

इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने कहा,

“ट्रस्ट ने अयोध्या मस्जिद की नींव रखने के लिए 26 जनवरी, 2021 को चुना है. 7 दशक पहले इसी दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था. हमारा संविधान बहुलतावाद पर आधारित है, जो कि हमारी मस्जिद परियोजना का मूलमंत्र है.”

मस्जिद परिसर में लाइब्रेरी और हॉस्पिटल

मस्जिद और अन्य सुविधाओं में मल्टी-स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, कम्युनिटी किचन और लाइब्रेरी शामिल हैं. इस पूरे परिसर का ब्लूप्रिंट मुख्य वास्तुकार प्रोफेसर एस.एम. अख्तर ने बनाया है. प्रोफेसर अख्तर ने आईएएनएस को बताया, "मस्जिद में एक बार में 2,000 नमाजियों के बैठने की क्षमता होगी और इसका स्ट्रक्चर गोल होगा. नई मस्जिद बाबरी मस्जिद से बड़ी होगी, लेकिन यह राम जन्मभूमि परिसर में बनी मस्जिद जैसी नहीं होगी." उन्होंने आगे कहा,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“वहीं अस्पताल सामान्य कंक्रीट का स्ट्रक्चर नहीं होगा, बल्कि इसकी वास्तुकला मस्जिद की वास्तुकला के साथ मेल खाती होगी, जो कैलीग्राफी और इस्लामी प्रतीकों से भरा होगा. इसमें 300-बेड की एक विशेष इकाई होगी, जहां डॉक्टर मिशनरी उत्साह के साथ काम करेंगे और यहां बीमारों को मुफ्त इलाज मिलेगा.”

अख्तर ने बताया, "मस्जिद को चलाने के लिए जितनी बिजली की जरूरत होगी, वह सौर ऊर्जा से तैयार होगी. इसका डिजाइन प्राकृतिक तरीके से तापमान को मेंटेन करने पर आधारित है."

हॉस्पिटल में मिलेंगी तमाम सुविधाएं

उन्होंने कहा, "यह मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा, इसमें उपकरण, स्टाफ लोगों की तत्काल चिकित्सा जरूरतों को लेकर मदद करेंगे. हमने मेडिकल टीमों और हमारे क्षेत्र के लोगों के साथ कुछ सर्वे भी किए हैं जो कुपोषण के मुद्दे को देखेंगे. इसमें बच्चियों से लेकर वयस्क महिलाओं तक पर काम किया जाएगा. अस्पताल के साथ नर्सिग और पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना भी की जा सकती है."

आईआईसीएफ के सचिव अतहर हुसैन ने कहा, "यहां सामुदायिक रसोई होगी जो दिन में 2 बार आसपास के लोगों की अच्छी गुणवत्ता के पोषक भोजन की जरूरतों को पूरा करेगी."

उन्होंने कहा, "अस्पताल की फंडिंग के लिए हम कॉरपोरेट फंडिंग की ओर भी देख रहे हैं. ऐसे कई दानदाता हैं जो इनकम टैक्स के 80जी धारा की मंजूरी मिलने पर मदद करने के लिए तैयार हैं. फिर हम एफसीआरए के लिए जाएंगे और भारतीय मूल के मुसलमानों से विदेशी फंडिंग लेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT