Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या सहित पूरे देश में दीपोत्सव

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या सहित पूरे देश में दीपोत्सव

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live News Updates: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates</p></div>
i

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates

(फोटो: PTI)

advertisement

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates: अयोध्या में सोमवार, 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस समारोह में देशभर के साधु-संतों ने शिरकत की. समारोह में उद्योग, मनोरंजन, खेल से जुड़े नामी हस्तियों ने शिरकत की.

अमिताभ बच्चन अयोध्या के लिए मुंबई से रवाना

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं.

प्राणप्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए हम भाग्यशाली- चिरंजीवी

एक्टर चिरंजीवी आज होने वाले अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हुए.

उन्होंने कहा....

"यह वास्तव में बहुत अच्छा है. अभिभूत करने वाला. हमें लगता है कि यह एक दुर्लभ अवसर है. मुझे लगता है कि भगवान हनुमान, जो मेरे देवता हैं, ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है... हम इस प्राणप्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं..."

अभिनेता राम चरण भी आज होने वाले अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हुए.

उन्होंने कहा "यह एक लंबा इंतजार है, हम सभी वहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं."

यह एक भव्य दिन: यूपी के मंत्री

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा "यह एक भव्य दिन होने जा रहा है क्योंकि भगवान राम 500 साल के बलिदान के बाद वापस आएंगे. पूरी दुनिया इस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रही है,"

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर इजरायल के राजदूत ने दीं शुभकामनाएं

भारत में इजराइल के राजदूत नोर गिलोन ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा

"राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. मैं अयोध्या में राममंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं; यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा."

अनुपम खेर ने हनुमान मंदिर में की पूजा, कहा-ये असली दिवाली है

एक्टर अनुपम खेर अयोध्या में है. उन्होंने राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी का दर्शन करना बहुत जरूरी है.

इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा...

"भगवान राम के पास जाने से पहले भगवान हनुमान के दर्शन करना बहुत जरूरी है...अयोध्या का माहौल बहुत ही सुंदर है. हर तरफ हवा में जय श्री राम का नारा है...दिवाली आ गई है, फिर आओ, यही असली दिवाली है.”

आयुष्मान-माधुरी दीक्षित अयोध्या रवाना

अभिनेता आयुष्मान खुराना अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुईं हैं.

अखिलेश यादव ने प्राण-प्रतिष्ठा से पहले किया ट्वीट

एसपी नेता अखिलेश यादव ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा-"॥ उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’ ॥ ॥ जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान ॥"

राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण के जश्न का साक्षी बनना सुखद-उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि- ऐतिहासिक नगरी अयोध्या रामजन्मभूमि में राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा के इस युगांतकारी दिवस पर बधाई. सर्वत्र राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण के जश्न के पल का साक्षी बनना सुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं.

जैसे ही वह 11-दिवसीय कठोर 'अनुष्ठान' के बाद, अन्य यजमानों, संतों और द्रष्टाओं की उपस्थिति में पवित्र अनुष्ठानों का नेतृत्व करते हैं, जो अयोध्या में राम लला के अभिषेक समारोह का मार्गदर्शन करते हैं. 22 जनवरी इतिहास में हमारे सभ्यतागत पथ में 'दिव्यता के साथ साक्षात्कार' के निर्णायक क्षण के रूप में अंकित है. इस दिन, आइए हम चारों ओर ज्ञान, शांति, सद्भाव और धार्मिकता लाने के लिए प्रभु श्री राम के सत्यनिष्ठा, क्षमा, बहादुरी, ईमानदारी, नम्रता, देखभाल और करुणा के मूल्यों को जीवन के तरीके के रूप में विकसित करने का संकल्प लें.

विक्की कौशल कटरीना के साथ अयोध्या रवाना

अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए.

रोम-रोम प्रफुल्लित-ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "रोम-रोम प्रफुल्लित है... हमारे जीवनकाल में हमें यह अविस्मरणीय पल देखने को मिला इसके लिए मैं श्री राम का आभारी हूं, 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन आया है, सब प्रभु की कृपा है."

रणबीर-आलिया, रोहित शेट्टी अयोध्या के लिए रवाना

अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री आलिया भट्ट और निर्देशक रोहित शेट्टी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए.

राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे आडवाणी

BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने इसके लिए ठंड का हवाला दिया है.

सेना के हेलीकॉप्टर बरसाएंगे फूल 

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या पर फूल बरसाएंगे और 30 कलाकार मंदिर परिसर में विभिन्न भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे.

मंदिर के अधिकारियों का यह भी कहना है कि सभी मेहमानों को घंटियां दी जाएंगी, जिन्हें वे आरती के दौरान बजाएंगे.

-

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूजा

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में पूजा-पाठ शुरू हो गया है. मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

यह एक शानदार एहसास- पूर्व DRDO प्रमुख

पूर्व डीआरडीओ प्रमुख. डॉ. सतीश रेड्डी कहते हैं, "...यह एक शानदार एहसास है. मर्यादा पुरूषोत्तम का मंदिर यहां है...हम यहां आकर और इस कार्यक्रम में भाग लेकर बेहद खुश हैं."

यूपी के मंत्री सूर्य प्रताप शाही कहते हैं, "यह बहुत गर्व की घटना है, जब हमारी पीढ़ी भगवान राम की जन्मस्थली पर प्राण प्रतिष्ठा देखेगी. घंटे भी नहीं बल्कि कुछ मिनट बचे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से जीवन का संदेश दिया जा रहा है.

अमिताभ, रणबीर-आलिया समेत कई सेलेब्रिटी अयोध्या रवाना, देखें Photos

खुशी शब्दों में नहीं की जा सकती बयां- एक्टर मनोज जोशी

एक्टर मनोज जोशी अयोध्या पहुंच चुके हैं. उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कहा "खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यहां मौजूद हर शख्स भावुक है. मंदिर का निर्माण पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ है और निश्चित रूप से भगवान राम ने उन्हें भेजा है. ऐसा लगता है कि आज से 'राम राज्य' की शुरुआत हो गई है."

 जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे निरहुआ और आम्रपाली

भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली ने राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की.

दिनेश लाल यादव ने कहा-

"हम भाग्यशाली हैं कि आज जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर सजाया जा रहा है और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, तो हमें गुरु जी का आशीर्वाद मिल रहा है..."

अयोध्या में कैसा माहौल, तस्वीरों में देखें

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं. पूरी अयोध्या राममय हो गई है. चप्पे पर पुलिस तैनात हैं. वहीं विभिन्न सांस्कृतिक के लिए कलाकार तैयार हैं.

बड़े सौभाग्य का क्षण-कुमार विश्वास

कवि कुमार विश्वास अयोध्या में है. उन्होंने कहा "यह बड़े सौभाग्य का क्षण है. इस क्षण के लिए लोगों ने 550 साल तक इंतजार किया...यह खुशी का त्योहार है..."

तमिलनाडु सरकार के खिलाफ SC में याचिका दायर, प्राण प्रतिष्ठा के प्रसारण पर बैन का आरोप

तमिलनाडु सरकार के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसके तहत उसने कथित तौर पर राज्य भर के मंदिरों में अयोध्या में भगवान राम की "प्राण प्रतिष्ठा" के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है.

याचिका में कहा गया है कि सरकार ने इस अवसर पर सभी प्रकार की पूजा, अर्चना और अन्नदानम (गरीब भोजन) भजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और राज्य सरकार (पुलिस अधिकारियों के माध्यम से) द्वारा शक्ति का ऐसा मनमाना प्रयोग संविधान के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. सुप्रीम कोर्ट आज इस याचिका पर सुनवाई करने वाला है.

मैं भाग्यशाली, मुझे यहां आने का मौका मिला- साइना नेहवाल

साइना नेहवाल ने कहा "मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए एक बड़ा दिन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आज यहां आने का मौका मिला. हम यहां भगवान राम के दर्शन करेंगे. इसलिए, हम उस पल का इंतजार कर रहे हैं...मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती..."

अयोध्या पहुंचे चिरंजीवी और राम चरण

तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उनका भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया.

अयोध्या पहुंचे अनिल अंबानी

उद्योगपति अनिल अंबानी अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं.

मेहमानों का स्वागत कर रहे यूपी CM योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होनेवाले मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं.

मेहमानों का स्वागत कर रहे यूपी CM योगी

-

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.

"यह जादुई है"- विवेक ओबेरॉय और सोनू निगम राम जन्मभूमि पहुंचे

अभिनेता विवेक ओबेरॉय और गायक सोनू निगम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.

विवेक ओबेरॉय ने कहा, "यह जादुई है, शानदार है. मैंने इसकी बहुत सारी तस्वीरें देखी हैं लेकिन जब आप इसे अपनी आंखों के सामने देखते हैं तो ऐसा लगता है कि आप कुछ जादुई देख रहे हैं."

राम मंदिर पहुंचे अमिताभ बच्चन और अभिषेक

इसके साथ ही, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी अयोध्या के राम मंदिर पहुंच गए हैं.

कंगना, हेमा मालिनी समेत अयोध्या पहुंचे कई सेलेब्रिटीज, देखें Photos

ये 'राम राज्य' की शुरुआत- धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अयोध्या पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा "यह भारत के लिए गौरव का दिन है...यह 'राम राज्य' की शुरुआत है. मेरा दिल भर आया है...हम भी बहुत खुश हैं..."

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा पहुंचे राम जन्मभूमि

JD (S) प्रमुख और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.

SC ने तमिलनाडु सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के उस मौखिक आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर तमिलनाडु सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया, जिसके द्वारा उसने कथित तौर पर पूरे तमिलनाडु के मंदिरों में अयोध्या में भगवान राम की "प्राण प्रतिष्ठा" के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है.

तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है और आज अयोध्या में भगवान राम की "प्राण प्रतिष्ठा" के अवसर पर पूजा, अर्चना, अन्नधनस्म, भजनों के सीधे प्रसारण पर कोई प्रतिबंध नहीं है और याचिका सिर्फ राजनीति से प्रेरित है.

SC ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि अनुमति को केवल इस आधार पर खारिज नहीं किया जा सकता कि इलाके में अन्य समुदाय रह रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा, यह एक समरूप समाज है, इसे केवल इस आधार पर न रोकें.

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के अधिकारियों से कहा कि वे अभिषेक समारोह के सीधे प्रसारण पर 'प्रतिबंध' लगाने के बजाय किसी मौखिक निर्देश के आधार पर कानून के मुताबिक काम करें।

माधुरी दीक्षित, विक्की-कैटरीना समेत पहुंचे कई सेलेब्रिटिज

अभिनेता माधुरी दीक्षित नेने, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, जैकी श्रॉफ और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.

अयोध्या में अमिताभ बच्चन समेत अन्य मेहमान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे.

अयोध्या आए सेलेब्रिटीज और अन्य मेहमान क्या बोलें?

सिंगर अनु मलिक ने कहा "हाल ही में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मेरे द्वारा रचित भजनों में से एक पसंद है. यह एक खूबसूरत एहसास है और मैं यहां उपस्थित होकर बहुत खुश हूं. जब मैंने पहली बार मंदिर देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए.

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने कहा...दुनिया हिंसा और युद्ध से मुक्त हो - यह हमारी जिम्मेदारी है...यही अयोध्या का संदेश है...यह निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक दिन है..."

फिल्म निर्माता सुभाष घई ने कहा "राम मंदिर भारत का एक ऐतिहासिक प्रतीक बन गया है. इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है? मैं आज बहुत खुश हूं. हम बचपन में सपने देखते थे और अयोध्या के बारे में पढ़ते और सुनते थे. इस ऐतिहासिक दिन पर आज हम अयोध्या में हैं."

विपक्ष को आना चाहिए था- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "यह एक खुशी का दिन है. दुनिया भर से लोग प्राणप्रतिष्ठा समारोह में भाग ले रहे हैं..."

समारोह पर राजनीतिक विवाद पर उन्होंने कहा ''अगर यह बीजेपी का एजेंडा होता तो विपक्ष को निमंत्रण नहीं दिया जाता. उन सभी को निमंत्रण मिला...प्रसिद्ध हस्तियों और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है. विपक्ष को यहां आना चाहिए था लेकिन उन्होंने इसका बहिष्कार किया, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आगामी चुनाव में उनका बहिष्कार करें."

मुकेश अंबानी भी अयोध्या पहुंचे गए हैं. इसके साथ ही, सचिन तेंदुलकर भी प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या आ गए हैं.

अभिनेता सुमन ने कहा "पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई और शुभकामनाएं. ये दोनों राम और लक्ष्मण की तरह हैं और अगर यह मंदिर यहां आया, तो मुझे लगता है कि यह भगवान का काम है. उन्होंने इस मंदिर को बनाने के लिए उन्हें बनाया...यह भारत के लिए राष्ट्रीय स्मारक होगा..."

अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम ने गाया भजन

सिंगर अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, शंकर महादेवन ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले भजन गाना.

-
-

पूरे देश के लिए राम दिवाली: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा ''यह एक ऐतिहासिक दिन है.''

मुकेश अंबानी ने कहा, "आज भगवान राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश के लिए राम दिवाली होगी."

रामराज्य के पथ पर चलेंगे सब- अखिलेश यादव

SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा "जो पत्थर की मूर्ति है, उसमें प्राण आ जाएंगे. जो मर्यादा पुरुषोत्तम जी ने रामराज्य की कल्पना की थी, जहां गरीब दु:खी ना रहे, नौजवान खुशहाल हो आगे बढ़े और सब प्रसन्न हो, उस रास्ते पर चलेंगे सब.

तस्वीरों में देखें अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह-

आज अयोध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं. सभी दुकानों पर भगवान राम, हनुमान, एक स्वस्तिक, एक शंख, एक त्रिशूल या एक भगवा ध्वज की पेंटिंग सजी है. आज पूरा अयोध्या राममय हो गया है.

पति के साथ अयोध्या पहुंचीं ईशा अंबानी

ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.

ईशा अंबानी कहती हैं, "आज का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं."

आनंद पीरामल कहते हैं, "जय श्री राम!"

राम मंदिर पहुंचे PM मोदी, अनुष्ठान शुरू

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो गया है. पीएम मोदी मंदिर में पूजा कर रहे हैं. उनके साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत बैठे हैं.

रामलला की मूर्ति का अनावरण, हेलिकॉप्टर ने बरसाए फूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम लला की मूर्ति का अनावरण होने पर हेलिकॉप्टरों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की.

रामलला की मूर्ति

(स्क्रीनशॉट लाइव/ @BJP4India)

 अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न, देखें रामलला की झलक

अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हो गया है. पीएम मोदी गर्भगृह में पूजा कर रहे हैं. पूजा विधि में पीएम मोदी और मोहन भागवत ने हिस्सा लिया. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया.

रामलला के चरण में फूल अर्पित करते पीएम मोदी

(फोटो: PTI)

थोड़ी देर में पीएम मोदी लोगों को करेंगे संबोधित

"प्रसन्नता के आंसू आ रहे" प्राण-प्रतिष्ठा के बाद क्या बोलीं हस्तियां?

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा, "हमारे पास शब्द नहीं है, मैं तो नाच रही थी और रो रही थी. प्रसन्नता के आंसू आ रहे हैं. यहां के आनंद, राम लला की, भारतवर्ष की जय हो."

गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं है, बस यही भावना है कि जब भगवान ने ठान ली तो उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता. सभी भक्तों को मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं."

गायक-संगीतकार हरिहरन ने कहा "मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे...मैं इस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यहां हर कोई बहुत खुश है."

पूरा हुआ पीएम मोदी का 11 दिवसीय उपवास

राम मंदिर के महंत ने पीएम मोदी का चरणाअमृत पिलाकर उनका 11 दिवसीय उपवास पूरा कराया.

ये भावनात्मक क्षण, 500 साल के इंतजार के बाद आया- सीएम योगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद लोगों को संबोधित किया.

"अंतर्मन में भावनाएं ऐसी है, जिसके लिए कोई शब्द नहीं है. मन भावुक है और भाव-विभोर है. आत्मा प्रफुल्लित है कि मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का संकल्प लिया है."

CM योगी ने कहा "पूरा राष्ट्र राममय है. लगता है त्रेतायुग आ गया है. भारत को इसी की प्रतीक्षा थी."

उन्होंने कहा "रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा ऐतिहासिक गौरव है. निश्चिंत रहिए अयोध्या की गोलियों में गोलियां नहीं बरसेंगी, कर्फ्यू नहीं लगेगा. अब यहां दीपोत्सव और रामोत्सव होगा. गलियों में श्री राम नाम संकीर्तन गूंजेगा क्योंकि यहां रामलला की स्थापना का उद्घोष है."

CM योगी ने कहा "यह हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण है, यह 500 साल के इंतजार के बाद आया है"

गोविंद देव गिरी जी महाराज ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने से पूरा विश्व आलोकित होगा. "यह सिर्फ एक मूर्ति का अभिषेक नहीं है बल्कि यह भारत के सम्मान और आत्मविश्वास का प्रतीक है."

 आज भारत का स्व लौटकर आया- मोहन भागवत

आरएसएस मोहन भागवत लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा " आज भारत का स्व लौटकर आया है. जोश के स्थिति में होश की बात करने की जिम्मेवारी दिया जाता है. पीएम मोदी तपस्वी हैं ही. उन्होंने तप किया."

उन्होंने कहा- पीएम मोदी ने तप किया, अब हमको भी तप करना है. हमें करुणा का पालन करना है, संयम रखना है और अनुशासन में रहना है. पीएम मोदी का व्रत आगे लेकर जाना है. रामलला का आदर्श लेकर हमें आगे जाना है. अगर हम ये संकल्प लेकर जाएं तो मंदिर निर्माण होने के साथ ही विश्वगुरु होने का भी सपना पूरा हो जाएगा.

Ram Mandir Pran Pratishtha: "राम आग नहीं ऊर्जा, विवाद नहीं समाधान हैं"-अयोध्या में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा- कितना कुछ कहने को है, लेकिन कंठ अवरूद्ध है, शरीर स्पंदित है, चित्त अभी भी उस पल में लीन है. हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. हमारे रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है, अपार श्रद्धा है, जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश और विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों को हो रही होगी.

यह क्षण आलौकिक है. हमारे राम आ गए हैं. अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. यह क्षण अलौकिक है. यह पल पवित्रतम है.

गुलामी की मानसिकता तोड़कर उठ खड़ा हुआ राष्ट्र, ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है. आज हजार साल बाद ही लोग आज की तारीख और आज के पल की चर्चा करेंगे."

पीएम मोदी ने कहा..

"22 जनवरी का सूर्योदय एक अद्भुत चमक लेकर आया है. 22 जनवरी 2024, कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं है. यह एक नए समय चक्र की उत्पत्ति है..."

हर युग में लोगों ने राम को जिया है. हर युग में रामरस जीवन प्रवाह की तरह बहता रहता है. रामकथ असीम है और रामयण भी अनंत हैं. राम का आदर्श, शिक्षा सब जगह एक समान है.

ये क्षण उत्सव का ही है. भारतीय समाज का बौद्धिकता की प्रगति का क्षण है. हमारा भविष्य, हमारे अतीत से बहुत सुंदर होने जा रहा है. वो भी समय था, कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. ऐसे लोग भारत की समरसता को नहीं जानते हैं. ये निर्माण किसी आग को नहीं ऊर्जा को जन्म दे रहा है. राम मंदिर समाज के हर वर्ग को उज्ज्वल पथ पर चलने की प्रेरेणा लेकर आया है. राम आग नहीं हैं, राम ऊर्जा हैं. राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं. राम हमारे नहीं, राम सबके हैं. राम वर्तमान नहीं, राम अनंतकाल हैं.

उन्होंने कहा "ये मानवीय मूल्यों की प्राण-प्रतिष्ठा है. ये भारत के दिव्यदर्शन का मंदिर है. भारत की चेतना का मंदिर है.

PM मोदी ने कहा...

"राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं, राम प्रभाव हैं, राम प्रवाह हैं, राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं, राम निरंतरता भी हैं, राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव शताब्दियों तक नहीं होता उसका प्रभाव हजारों वर्षों तक होता है."

"देव से देश, राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार यही है"

पीएम मोदी ने लोगों से कहा राम मंदिर तो बन गया पर आगे क्या है. आज हजारो दैवीय आत्मा देख रही है क्या हम उन्हें ऐसे ही विदा करेंगे. नहीं, ये सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को कालजयी वर्ष के लिए चुना गया है. हमारी पीढ़ी को याद किया जाएगा. हमें हजारों साल की नींव रखनी हैं. हमें इस पल से सक्षम, दिव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं. राम के विचार जनमानस में हो. हमें अंतकरण को विस्तार देना होगा. हमारे विचार राम से राष्ट्र तक होना चाहिए. हनुमान जी की सेवा, भक्ति ऐसे गुण है, हमें बाहर नहीं ढूंढना होगा. देव से देश, राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार यही है.

"मुझे सागर से सरयू तक यात्रा करने का अवसर मिला. सागर से सरयू तक, हर जगह राम नाम का वही उत्सव दिखाई देता है..."

प्रभु राम तो भारत की आत्मा के कण-कण से जुड़े हुए हैं. राम भारतवासियों के अंतर्मन में विराजे हुए हैं. हम भारत में कहीं भी किसी की अंतरात्मा को छुएंगे तो इस एकत्व की अनुभूति होगी और यही भाव सब जगह मिलेगा.

युवाओं से पीएम मोदी ने की ये अपील

हमें अब झुकना नहीं, रुकना है. उन्होंने हमें अब झुकना नहीं, रुकना है. उन्होंने युवाओं से कहा- आप उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो चांद पर तिरंगा लहरारही है. सूरज पर जा रही हैं. आपको अपने पर गर्व कर आपको भारत का इतिहास लिखना होगा. भारत के उदय का ये राम मंदिर साक्ष्य बनेगा, विकसित भारत का साक्ष्य बनेगा. ये भारत का समय है. अब भारत आगे बढ़नेवाला है. शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद हम यहां पहुंचे हैं. हम आकाश की ऊंचाई पर जाकर रहेंगे.

पीएम मोदी ने आखिरी में सबको शुभकामनाएं दी और सियाराम के जयघोष के साथ अपना संबोधन खत्म किया.

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहे मौजूद

अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी आज राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में मौजूद रहे. उन्होंने कहा, ''मैं आज कार्यक्रम में शामिल हुआ क्योंकि मुझे आमंत्रित किया गया था.''

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा की

Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जीवन धन्य हो गया है...राम लला अपने जन्मस्थान पर विराजमान हो गए। मैंने करीब से उनके दर्शन भी किए."

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज के अनुभव का हम महाकुंभ में प्रयोग करेंगे- स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, "सभी चीजें व्यवस्थित हो गई हैं. अभी सभी लोग दर्शन कर रहे हैं. ये हमारे लिए बड़ा मौका था हमने नया अनुभव भी प्राप्त किया जिसका हम आगे महाकुंभ में प्रयोग करेंगे."

Ram Mandir Pran Pratishtha: यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "प्रभु राम लला भव्य अपने दरबार में पधार चुके हैं ये अद्भूत क्षण है..."

अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने कहा, "इससे बड़ी ईश्वर की कृपा क्या हो सकती है कि आज ही प्राण प्रतिष्ठा हुई और आज ही दर्शन हो गए. आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैं यहां उपस्थित था...प्रधानमंत्री मोदी ने अद्भूत संदेश दिया कि यह ऊर्जा का एक नया संचार है."

Ram Mandir Pran Pratishtha: बाबागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "भारत में नई ऊर्जा है...देश में जातिवाद का जहर मिटेगा क्योंकि राम शबरी के थे, राम वाल्मिकी के थे, राम सबके हैं और राम सबके रहेंगे."

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "मुझे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था और मुझे मौका मिला तो मैं यहां शामिल हुआ। मैं उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा,सब लोग मिलकर रहेंगे."

Ram Mandir Pran Pratishtha: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कहा, "यह बदलते भारत की तस्वीर है. हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है. हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है.''

Ram Mandir Pran Pratishtha: LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "बहुत भावुक क्षण था. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे यहां आने का मौका मिला."

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ...बड़ी शांति से और विधि-विधान से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई."

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीपोत्सव की धूम, अयोध्या से पटना तक रोशन

अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पूरी अयोध्या नगरी रोशनी से जगमग हो उठी है. इसके साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी लोग प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीप जला रहे हैं.

पटना में दीपोत्सव

(फोटो: PTI)

मुझे भगवान राम की पूजा करने वालों से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मुझे लोगों की खान-पान की आदतों में हस्तक्षेप पर आपत्ति है: ममता बनर्जी

राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा, "राम लला की मूर्ति बिल्कुल वैसी ही बनी है जैसा हमने सपना देखा था. हम 500 साल की बेचैन प्रतीक्षा के बाद यह दिन देख रहे हैं. हम भूल गए हैं अब हमारे सभी संघर्ष."

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मथुरा में आतिशबाजी

मथुरा में आतिशबाजी

(फोटो: PTI)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: दिल्ली में दीपोत्सव की धूम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने अपने आवास पर जलाई 'रामज्योति'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2024,07:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT