advertisement
Ayodhya Ram Mandir- Babri Masjid Dispute Timeline: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हो गया है. इस मौके पर ग्राफिक नॉवेल की मदद से यहां जानिये बाबरी मस्जिद और राम मंदिर से जुड़ी पिछले 75 साल की कहानी के दस अहम पड़ाव.
तारीख थी 22 दिसंबर 1949. बाबरी मस्जिद के अंदर करीब 50 से 60 लोगों ने रामलला की मूर्तियां रखीं. उस वक्त फैजाबाद के तत्कालीन जिलाधिकारी केके नायर ने दंगों की आशंका का हवाला देते हुए मस्जिद में रखी गई मूर्तियों की पुष्टि नहीं की और न ही उन्हें हटाया गया.
1986 में बाबरी मस्जिद का ताला खोला गया.
मंडल बनाम मंदिर राजनीति तेज हो गयी. 7 अगस्त 1990 को वीपी सिंह की सरकार ने ओबीसी ग्रुप के लिए 27 फीसदी आरक्षण देने का फैसला सुनाया. संघ परिवार ने इस फैसले को हिंदुओं के बीच बंटवारे के फैसले के रूप में देखा. वीएचपी ने मंदिर की मांग तेज की, एलके आडवाणी ने रथ यात्रा का ऐलान किया.
रथ यात्रा ने सब कुछ बदलकर रख दिया. 25 सितंबर 1990 को दस राज्यों से होते हुए दस हजार किलोमीटर की दूरी की रथ यात्रा निकाली गई. सोमनाथ मंदिर से अयोध्या तक निकाली गई एलके आडवाणी की रथ यात्रा. बाद में, आडवाणी को बिहार की लालू प्रसाद यादव की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया.
6 दिसंबर 1992 को बीजेपी और वीएचपी नेता, एलके आडवाणी और एमएम जोशी को सुनने के लिए बाबरी मस्जिद के पास करीब 1.5 लाख कारसेवक इकट्ठा हुए.
भीड़ ने बाबरी मस्जिद पर हमला किया और कुछ ही घंटों में मस्जिद ढहा दी गई. भीड़ चिल्ला रही थी कि "मंदिर यहीं बनाएंगे"
साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाबरी मस्जिद की जमीन को तीन भागों में बांट दिया. एक तिहाई भाग निर्मोही अखाड़ा के लिए, एक तिहाई भाग सुन्नी वक्फ बोर्ड को और एक तिहाई हिस्सा रामलला विराजमान के लिए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में इस फैसले पर रोक लगा दी
साल 2019 में राम मंदिर के हक में आया फैसला. 'मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन दी गई. विवादित जमीन हिंदू पक्षों को दी गई'
साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की बुनियाद रखी. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया.'
साल 2024 में नया राम मंदिर तैयार हो गया है. अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की 51 इंच की पत्थर की मूर्ति रखी गई है, जिसकी 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी 2024 को हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)