advertisement
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 3 अगस्त से भूमि पूजन प्रक्रिया शुरू हो रही है. यह प्रक्रिया 3 दिनों तक चलेगी, जो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के ज्योतिष विभाग के हेड प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय के निर्देशन में होने जा रही है.
प्रोफेसर विनय ने कहा कि इस तरह की पूजन प्रक्रिया काफी लंबी होती है, हालांकि उन्होंने कुछ मुख्य पूजन का जिक्र करते हुए बताया,
प्रोफेसर विनय ने 2 अगस्त को बताया था कि इस पूजन के लिए काशी विद्वत परिषद से तीन लोग अयोध्या जा रहे हैं, जिनमें से एक खुद वह हैं. बाकी दो लोगों में से एक, बीएचयू में फैकल्टी ऑफ संस्कृत विद्या धर्म के डीन रह चुके रामचंद्र पांडेय, और दूसरे बीएचयू में व्याकरण के प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी हैं.
राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की जिम्मेदारी मिलने को लेकर प्रोफेसर विनय ने कहा, ''ये भगवान की बहुत बड़ी कृपा है, (वरना) दुनिया में विद्वानों की कमी नहीं है...लेकिन प्रभु श्रीराम की इच्छा थी, उनकी प्रेरणा है कि इस कार्य के लिए उन्होंने हमको चुना है, ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है.'' बताया जा रहा है कि अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले 4 अगस्त को राम जन्मभूमि परिसर में रामचर्चा भी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)