advertisement
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार, 5 अगस्त को राम मंदिर का 'भूमि पूजन और कार्यारंभ' कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम से पहले श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 3 अगस्त को कहा कि रामलला की पोशाक के हरे रंग को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं और लोग राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं.
अयोध्या में सिलाई की दुकान चलाने वाले शंकरलाल के मुताबिक, 5 अगस्त के लिए रामलला की पोशाक के दो सेट तैयार किए गए हैं, जिनमें से एक हरे रंग का है, जबकि दूसरा भगवा रंग का है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि 5 अगस्त को रामलला पहले हरी पोशाक और बाद में भगवा पोशाक धारण कर सकते हैं.
क्विंट ने इस मामले पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के ज्योतिष विभाग के हेड प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय से बात की. बता दें कि प्रोफेसर विनय अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 3 अगस्त से शुरू हुई भूमि पूजन प्रक्रिया का निर्देशन कर रहे हैं.
वहीं, बुधवार के दिन और हरे रंग के संबंध को लेकर सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी के सचिव अजय मिश्रा ने बताया, ''बुधवार का दिन शिवपुत्र भगवान गणेश का दिन माना जाता है. अगर बुधवार को हरे वस्त्र पहनकर कोई कार्य किया जाता है तो उसकी सफलता की संभावना ज्यादा रहती है. सातों दिनों के अलग-अलग रंग होते हैं.'' उन्होंने कहा कि बुधवार को रामलला के हरे वस्त्र पहनने को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)