Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रमा देवी पर बयान के लिए आजम खान ने लोकसभा में 2 बार मांगी माफी

रमा देवी पर बयान के लिए आजम खान ने लोकसभा में 2 बार मांगी माफी

लोकसभा में माफी मांगते हुए आजम खान ने कही ये बात 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आजम खान ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए मांगी माफी 
i
आजम खान ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए मांगी माफी 
(फोटो: रॉयटर्स/पीटीआई)

advertisement

समाजवादी पार्टी (एसपी) सांसद आजम खान ने बीजेपी नेता रमा देवी पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. बता दें कि 25 जुलाई को लोकसभा में पीठासीन सभापति के रूप में बैठीं रमा देवी पर आजम ने यह टिप्पणी की थी.

आजम ने 29 जुलाई की सुबह लोकसभा में कहा कि आसन के प्रति ना मेरी कोई गलत भावना थी और ना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह दो बार संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं, 4 बार मंत्री रहे हैं, 9 बार विधायक रहे हैं और राज्यसभा में भी रह चुके हैं.

‘‘मेरे भाषण, मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है. इसके बावजूद भी आसन को लगता है कि मुझसे भावना में कोई गलती हुई तो (मैं) इसके लिए क्षमा चाहता हूं. ’’
आजम खान, एसपी सांसद 

हालांकि, इसके बाद सदन में रमा देवी और कुछ सदस्यों ने आजम की बात ठीक से ना सुने जाने की बात कही. इस पर अध्यक्ष ने उनसे एक बार फिर से बोलने को कहा. इसके बाद आजम खान ने फिर कहा, ''बात को एक बार कहें या एक हजार बार कहें, बात वही रहेगी. आसन के लिए मेरी कोई गलत भावना हो, ऐसा संभव ही नहीं है, फिर भी आसन को लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं क्षमा मांगता हूं.’’

इस बीच रमा देवी ने कहा कि आजम खान की यह आदत रही है, वह बाहर भी ऐसा बोलते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘मैं वरिष्ठ सांसद हूं, अध्यक्ष जी जो आदेश देंगे, उसका पालन करूंगी. ’’

गौरतलब है कि लोकसभा में बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी सहित सभी दलों ने रमा देवी के बारे में आजम खान की टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी और इसे ‘कुटिल, दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया था.

आजम की टिप्पणी पर शून्यकाल में कई दलों की महिला सांसदों समेत कई नेताओं ने करीब एक घंटे तक कड़ा विरोध जताया था. महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की थी जो ‘नजीर’ बन सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jul 2019,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT