Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरदार पटेल के बाद अमित शाह ने ही किया ऐसा काम : येदियुरप्पा

सरदार पटेल के बाद अमित शाह ने ही किया ऐसा काम : येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा कि अमित शाह ने कश्मीर जैसे मुद्दे का स्थायी समाधान खोज निकाला 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
येदियुरप्पा ने अमित शाह को देश के कई ज्वलंत मुद्दों का सुलझाने वाला करार दिया 
i
येदियुरप्पा ने अमित शाह को देश के कई ज्वलंत मुद्दों का सुलझाने वाला करार दिया 
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा अमित शाह की तुलना सरदार बल्लभ भाई पटेल से किया है. येदियुरप्पा ने कहा कि सरदार पटेल की तरह हमने एक ही गृह मंत्री देखा और वो हैं अमित शाह. शाह ने कुछ ही महीनों के अंदर देश के कुछ जरूरी मुद्दों को कामयाबी के साथ सुलझा दिया. शाह ने कुछ ही महीनों में कश्मीर स्थायी समाधान खोज लिया.

येदियुरप्पा ने अमित शाह की तुलना 'विवेका दीपिनी महासमपर्णे' समारोह में की. वेदांत भारती की ओर से आयोजित इस समारोह में कर्नाटक सरकार के उस फैसले की तारीफ की जा रही थी, जिसमें उसने राज्य के सभी स्कूलों आदि शकंराचार्य के लिखे ‘विवेका दीपिनी.’ श्लोक को सिखाने की अनुमति दी है.

विवेका दीपिनी का छात्रों पर जबरदस्त असर

इस कार्यक्रम में येदियुरप्पा ने कहा '' ऐसा देखा गया है कि विवेका दीपिनी से मनुष्य का मस्तिष्क जाग्रत हो उठता है. यह व्यक्ति को आलोकित करता है. इसका छात्रों पर काफी असर पड़ता है. इसलिए राज्य सरकार ने कर्नाटक के स्कूलों में विवेका दीपिनी श्लोक पढ़ाने का आदेश दिया है.

वेदांत भारती वेद और उपनिषद के अलावा आदि शंकराचार्य की शिक्षा के प्रसार करने वाला संगठन है. आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम में 50 स्कूलों के दो लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमित शाह ने भी ‘विवेका दीपिनी’ की तारीफ की

इससे पहले अमित शाह ने शनिवार को बेंगलुरू में वेदांता भारती के 'विवेका दीपिनी महासमर्पण' कार्यक्रम में भाषण दिया. शाह ने कहा, 'अक्टूबर 2017 में, प्रधान मंत्री मोदी ने विवेका दीपिनी ने व्यक्तिगत रुचि ली थी और साहित्य अकादमी को इस प्रश्नावली के अनुवाद का काम दिया था. इसका 24 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है.

छात्रों को आदि शंकराचार्य के संदेशों को पढ़ने और उन्हें आत्मसात करने के लिए कार्यक्रम में प्रस्तुत करने के लिए कहते हुए, शाह ने कहा, 'हम सभी को आदि शंकराचार्य के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके जैसे तरीके से जीना चाहिए. उन्होंने सात बार पैदल पूरे देश में चक्कर लगाया. उन्होंने पूरे देश में चार दिशाओं में चार मठ भी बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT