Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बाबा का ढाबा’ को पहचान दिलाने वाले के खिलाफ बाबा ने की शिकायत

‘बाबा का ढाबा’ को पहचान दिलाने वाले के खिलाफ बाबा ने की शिकायत

मालिक ने यूट्यूबर पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है. इस मामले में अभी FIR दर्ज नहीं की गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)
i
null
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

एक वीडियो से मशहूर हुए साउथ दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' (Baba Ka Dhaba) के मालिक ने यू-ट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Wasan ) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने डोनेशन में आए पैसों की हेराफेरी को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दी है. कांता प्रसाद ने यूट्यूबर वासन पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया है. इस मामले में अभी FIR दर्ज नहीं की गई है.

बता दें कि गौरव वासन ने ही सबसे पहले बाबा का ढाबा का वीडियो शूट किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसके बाद बड़ी मात्रा में लोग ढाबे पर खाने पहुंचे थे. साथ ही लोगों ने मदद के लिए डोनेशन भी दिया था.

अपनी शिकायत में कांता प्रसाद ने कहा कि वासन ने उनका वीडियो शूट कर ऑनलाइन पोस्ट किया और लोगों से पैसे डोनेट करने के लिए कहा. उन्होंने आरोप लगाया है कि वासन ने 'जानबूझकर' अपने और अपने परिवार की बैंक डीटेल्स लोगों को दी और इससे बड़ी रकम इकट्ठा की.

ढाबा मालिक ने ये भी आरोप लगाया कि वासन ने उन्हें फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की डिटेल्स नहीं दीं.

द इंडियन एक्सप्रेस को कांता प्रसाद ने बताया कि वासन से उन्हें केवल 2 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा, "मेरे पास अब ज्यादा ग्राहक नहीं आते, ज्यादातर लोग यहां सेल्फी लेने आते हैं. पहले मेरी रोजाना कमाई 10,000 रुपये हो रही थी, अब ये केवल 3-5,000 के बीच है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने लगाए थे आरोप

ट्विटर पर कई लोगों ने गौरव वासन को लेकर सवाल खड़े किए थे. लोगों ने आरोप लगाया था कि लोगों से मिले डोनेशन के पूरे पैसे कांता प्रसाद और उनकी पत्नी को नहीं मिले.

द इंडियन एक्सप्रेस से गौरव वासन ने कहा कि उन्होंने पूरे पैसे प्रसाद के अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं. आरोपों से इनकार करते हुए वासन ने कहा, "जब मैंने वीडियो शूट किया, तब मुझे नहीं मालूम था कि ये इतना वायरल हो जाएगा. मैं नहीं चाहता था कि लोग बाबा को परेशान करें, इसलिए मैंने अपनी बैंक डिटेल्स दीं."

कुछ यूट्यूबर्स ने आरोप लगाया है कि वासन को डोनेशन में 20 से 25 लाख रुपये मिले हैं. वासन ने इससे भी इनकार किया है.

ऐसे फेमस हुआ था 'बाबा का ढाबा'

7 अक्टूबर को, यू-ट्यूबर गौरव वासन ने दिल्ली के मालवीय नगर स्थित 'बाबा का ढाबा' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. ढाबे की माली हालत दिखाते इस वीडियो में उन्होंने लोगों से यहां आ कर खाना खाने और दंपत्ति की मदद करने की अपील की थी.

कांता प्रसाद और उनकी पत्नी पिछले करीब 20 सालों से ये ढाबा चला रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी कमाई न के बराबर हो गई थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, अगले दिन बड़ी संख्या में लोग ढाबा पर खाना खाने पहुंचे थे. रवीना टंडन, निमरत कौर समेत कई सेलेब्रिटीज ने इस वीडियो को शेयर किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Nov 2020,09:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT