advertisement
डेरा सच्चा सौदा आश्रम की दो दुनिया हैं. एक दुनिया वो है जो लोगों को नजर आती है. जो लोगों के लिए है. जिसमें उनकी भलाई के कार्यक्रम चलते थे. उनके लिए ठहरने का, खाने का इंतजाम किया जाता रहा. जहां धर्मशालाएं बनी हैं. अस्पताल बने हैं. जिसकी तस्वीरें समय-समय पर बाहर भी आती रहीं.
लेकिन, राम रहीम की दूसरी दुनिया भी है. इस दुनिया के बारे में बाहर के लोग कम जानते हैं. गुरमीत राम रहीम जब आम लोगों के बीच होता था, उनका हाल-चाल ले रहा होता, तब ही लोग उसे देख पाते थे, उससे मिल पाते थे.
राम रहीम की निजी दुनिया कैसी थी?
डेरा सच्चा सौदा आश्रम के भीतर जा चुके मीडियाकर्मियों के मुताबिक, राम रहीम जब लोगों से नहीं मिल रहा होता, तब वो आश्रम के भीतर ही एक गुफानुमा जगह में रहता. यूं इसका आकार भले गुफा जैसा हो लेकिन इसके अंदर दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: राम रहीम के डेरे में तलाशी जारी,सुरंग से लेकर विस्फोटक तक सब मिला
डेरा सच्चा सौदा आश्रम में राम रहीम ने जो दुनिया बसाई, उसमें हर वो चीज मौजूद है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. फिर चाहे वो ऐसी लग्जरी गाड़ियां हों जो आंखें चौंधिया दें. या स्पोर्ट्स की वो सुविधाएं जो शायद बड़े-बड़े सरकारी स्टेडियमों में भी न दिखें. राम रहीम का जब मन होता, वो एक बड़ी सी स्टेज पर चढ़कर अपने चाहने वालों के बीच प्राइवेट म्यूजिक कॉन्सर्ट कर लेता, जब दिल करता, फिल्म प्रमोशन के लिए डांस कर लेता. राम रहीम ने अपने कई इंटरव्यू में रिपोर्टर्स को इस दुनिया की सैर कराई.
राम रहीम का इंटरव्यू कर चुके रिपोर्टर्स के मुताबिक, आश्रम के भीतर ही मौजूद है एक घूमता हुआ रेस्त्रां जो पानी से घिरा हुआ है. राम रहीम इसी रेस्त्रां में बैठकर कुछ खास मेहमानों और मीडिया से मुखातिब होता था.
इसी साल 15 अगस्त को जब राम रहीम 50 साल का हुआ तो उसने आश्रम के भीतर 51 क्विंटल का एक केक भी काटा. राम रहीम के जन्मदिन को एक भव्य समारोह के बीच हजारों समर्थकों की मौजूदगी में मनाया गया
खिलाड़ियों का खिलाड़ी !
राम रहीम ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उसे 32 खेलों में महारत हासिल है. सिरसा के 700 एकड़ के आश्रम में हर उस खेल का मैदान और स्टेडियम मौजूद है जिसे वो खेलना चाहे.
जाहिर है, डेरा सच्चा सौदा में तमाम सुविधाओं को चलाने के लिए कामगारों की जरूरत भी पड़ती थी. धर्मशाला, कैंप, अस्पताल सब चलाने के लिए आश्रम में ही सैकड़ों घर बनाए गए. इसमें स्थायी तौर पर करीब हजार लोग रहते थे जो 700 एकड़ के इस आश्रम को चलाने में मदद करते थे.
डेरा सच्चा सौदा आश्रम में समय-समय पर ऐसे कई कैंप लगते रहे जिनमें नशा मुक्ति, शराब मुक्ति, ब्लड डोनेशन के बड़े से बड़े रिकॉर्ड कायम करने का दावा किया जाता रहा. पंजाब बीते कई सालों से नशे की दिक्कत से जूझ रहा है. हरियाणा के भी कई हिस्सों में उसका असर है. राम रहीम ने नशा मुक्ति को लेकर आश्रम की जमीन पर कई दौर में काम किया.
गुरमीत राम रहीम ने हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा आश्रम नाम की जो दुनिया बनाई, जो दुनिया बसाई....वो अब ढहने की कगार पर है. राम रहीम के डेरे से अवैध हथियार, बैन हो चुके नोट और दूसरी तमाम चीजें पहले ही बरामद हो चुकी हैं. लेकिन अभी भी बहुत कुछ ऐसा है जो सामने आना बाकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)