advertisement
योगगुरु और बिजनेसमैन बाबा रामदेव सुर्खियों में हैं और इसकी वजह योगासन नहीं बल्कि विवादित बोल (Baba Ramdev Controversial statement) हैं. स्वामी रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे पर कमेंट करते हुए कहा है कि "महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं." बाबा रामदेव को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने शनिवार को नोटिस जारी कर महिलाओं पर उनके आपत्तिजनक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है और इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया है. इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी उनके बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बाबा रामदेव अपने विवादित बयानों के कारण खबरों में हैं. राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से लेकर कोरोना काल में डॉक्टरों के खिलाफ लगातार बोलने तक- यह रहें बाबा रामदेव के 5 सबसे विवादित बयान.
बाबा रामदेव लगातार समलैंगिकता को गलत लत और मानसिक रोग बताते रहे हैं. 2013 में जब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए समलैंगिकता को गैरकानूनी बनाये रखने का फैसला सुनाया था तब बाबा रामदेव ने उसका स्वागत किया था. तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कहा था कि
2016 में क्विंट ने अंडरकवर होकर पतंजलि आयुर्वेद के समलैंगिकता को ठीक करने के दावे की पड़ताल की थी. देखिए हमने क्या पाया था.
2014 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बाबा रामदेव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बहुत ओछी टिप्पणी की थी जिसके कारण उनपर कई शहरों में SC/ST एक्ट के तहत मामले भी दर्ज हुए. तब बाबा रामदेव ने सीमा लांघते हुए कहा था कि राहुल गांधी हनीमून मनाने और पिकनिक करने दलित के घर जाते हैं.
कोरोना काल में जहां एक तरफ डॉक्टर्स मरीजों के इलाज में फ्रंटलाइन वर्कर बनकर अपनी जान की बाजी लगा रहे थे, उस समय बाबा रामदेव उनकी पद्धति को बेवकूफाना बता रहे हैं, उनकी मौत का मजाक उड़ा रहे थे. तब बाबा रामदेव ने कहा था कि
इसी दौरान उन्होंने योगा कराते हुए हजारों की भीड़ के बीच कहा था कि
बाबा रामदेव गाहे-बगाहे बॉलीवुड को भी निशाने पर लेते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने विवादों को आमंत्रण दिया जब उन्होंने खुले मंच से दावा किया कि सलमान खान और आर्यन खान ड्रग्स लेते हैं.
अब इसबार बाबा ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया है. खास बात है कि बाबा रामदेव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और ठाणे के सांसद श्रीकांत शिंदे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सहित अन्य वीआईपी की उपस्थिति में मंच पर थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)