Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कभी महिलाओं के कपड़े, कभी राहुल गांधी के हनीमून पर- बाबा रामदेव के 5 विवादित बयान

कभी महिलाओं के कपड़े, कभी राहुल गांधी के हनीमून पर- बाबा रामदेव के 5 विवादित बयान

Baba Ramdev महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने नोटिस भेजा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कभी महिलाओं के कपड़े, कभी राहुल गांधी के हनीमून पर- बाबा रामदेव के 5 विवादित बयान</p></div>
i

कभी महिलाओं के कपड़े, कभी राहुल गांधी के हनीमून पर- बाबा रामदेव के 5 विवादित बयान

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

योगगुरु और बिजनेसमैन बाबा रामदेव सुर्खियों में हैं और इसकी वजह योगासन नहीं बल्कि विवादित बोल (Baba Ramdev Controversial statement) हैं. स्वामी रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे पर कमेंट करते हुए कहा है कि "महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं." बाबा रामदेव को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने शनिवार को नोटिस जारी कर महिलाओं पर उनके आपत्तिजनक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है और इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया है. इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी उनके बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बाबा रामदेव अपने विवादित बयानों के कारण खबरों में हैं. राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से लेकर कोरोना काल में डॉक्टरों के खिलाफ लगातार बोलने तक- यह रहें बाबा रामदेव के 5 सबसे विवादित बयान.

"समलैंगिकता अप्राकृतिक है. कोई मां नहीं चाहती उसका बेटा किसी लफंगे को बहू बनाकर घर में ले आए"

बाबा रामदेव लगातार समलैंगिकता को गलत लत और मानसिक रोग बताते रहे हैं. 2013 में जब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए समलैंगिकता को गैरकानूनी बनाये रखने का फैसला सुनाया था तब बाबा रामदेव ने उसका स्वागत किया था. तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कहा था कि

"समलैंगिक लोगों ने दुनिया में कौन सा इतिहास बनाया है? दुराचार और व्यभिचार करने वाले अगर सभ्य कहलाते हैं तो मैं सभ्य कहलाना पसंद नहीं करूंगा.समलैंगिकता सभी धर्म ग्रंथों के अनुसार अनैतिक है. कोर्ट के निर्णय से समलैंगिकता जैसे अनैतिक कार्य को प्रोत्साहन मिला. हमारे माता-पिता होमोसेक्सुअल होते तो हम पैदा ही नहीं होते. यह अप्राकृतिक है. कोई मां नहीं चाहती उसका बेटा किसी लफंगे को बहू बनाकर घर में ले आए. पतंजलि योग पीठ में हम सम्मानजनक रूप से इस गलत लत से मुक्त करते हैं."
बाबा रामदेव

2016 में क्विंट ने अंडरकवर होकर पतंजलि आयुर्वेद के समलैंगिकता को ठीक करने के दावे की पड़ताल की थी. देखिए हमने क्या पाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"राहुल गांधी हनीमून मनाने और पिकनिक करने दलित के घर जाते हैं"

2014 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बाबा रामदेव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बहुत ओछी टिप्पणी की थी जिसके कारण उनपर कई शहरों में SC/ST एक्ट के तहत मामले भी दर्ज हुए. तब बाबा रामदेव ने सीमा लांघते हुए कहा था कि राहुल गांधी हनीमून मनाने और पिकनिक करने दलित के घर जाते हैं.

'राहुल गांधी को लड़की नहीं मिल रही है और उसकी मम्मी कहती हैं, मेरे मुन्ना तूने विदेशी लड़की से शादी की तो तू प्रधानमंत्री नहीं बनेगा और देसी लड़की से राहुल गांधी शादी करना नहीं चाहता. मम्मी चाहती हैं पहले प्रधानमंत्री बन जाए फिर विदेशी लड़की लाए. हनीमून करने, पिकनिक करने दलित के घर जरूर जाता है, लेकिन किसी दलित की लड़की से शादी कर लेता तो वो भी दौलतमंद हो जाती और उसका भी भाग्य खुल जाता, ये भी प्रधानमंत्री बन जाता लेकिन क्या करें किस्मत ही खोटी है'
बाबा रामदेव

"एलोपैथी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है"

कोरोना काल में जहां एक तरफ डॉक्टर्स मरीजों के इलाज में फ्रंटलाइन वर्कर बनकर अपनी जान की बाजी लगा रहे थे, उस समय बाबा रामदेव उनकी पद्धति को बेवकूफाना बता रहे हैं, उनकी मौत का मजाक उड़ा रहे थे. तब बाबा रामदेव ने कहा था कि

"एलोपैथी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है.. लाखों लोगों की मौत एलोपैथी की दवा खाने से हुई है. हॉस्पिटल और ऑक्सीजन न मिलने से जितने लोगों की मौत हुई, उससे भी ज्यादा की मौत एलोपैथी की दवा खाने से हुई."
बाबा रामदेव

"1 हजार डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद मर गए"

इसी दौरान उन्होंने योगा कराते हुए हजारों की भीड़ के बीच कहा था कि

"1 हजार डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद मर गए.. अपने आप को नहीं बचा पाए वो कैसी डॉक्टरी."
बाबा रामदेव

"शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स ले रहा था और वह जेल भी गया. सलमान भी ड्रग्स लेता है"

बाबा रामदेव गाहे-बगाहे बॉलीवुड को भी निशाने पर लेते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने विवादों को आमंत्रण दिया जब उन्होंने खुले मंच से दावा किया कि सलमान खान और आर्यन खान ड्रग्स लेते हैं.

"शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स ले रहा था और वह जेल भी गया. सलमान भी ड्रग्स लेता है. आमिर ड्रग्स लेता है या नहीं, यह पता नहीं. पूरा बॉलीवुड आज ड्रग्स की चपेट में है.एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है."
बाबा रामदेव

अब इसबार बाबा ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया है. खास बात है कि बाबा रामदेव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और ठाणे के सांसद श्रीकांत शिंदे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सहित अन्य वीआईपी की उपस्थिति में मंच पर थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT