advertisement
बाबा रामदेव का पतंजलि संस्थान लंबी छलांग लगाने की तैयारी में है. रामदेव ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगले साल तक पतंजलि का लक्ष्य 20 हजार करोड़ के टर्नओवर का है. इसके लिए कंपनी देशभर में 12,000 डिस्ट्रीब्यूटर तैयार करेगी. फिलहाल देशभर में पतंजलि के 6,000 डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
इसके अलावा, कंपनी अपनी उपस्थिति को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स को भी बढ़ाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने 31 मार्च 2017 तक 10 हजार 561 करोड़ का कारोबार किया है.
बाबा रामदेव ने कहा कि एक से दो साल में पतंजलि देश का सबसे बड़ा ब्रांड होगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पतंजलि के खिलाफ अफवाएं उड़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को गो-मूत्र के नाम पर भड़काया गया.
रामदेव ने बताया कि पतंजलि नोएडा, नागपुर और इंदौर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी प्रोडक्शन यूनिट लगाने करने जा रहा है. इन प्रोडक्शन यूनिटों के शुरू होने के बाद पतंजलि की क्षमता 35 हजार करोड़ से बढ़कर 60 हजार करोड़ हो जाएगी.
बाबा रामदेव ने बताया कि इस साल पतंजलि को सबसे ज्यादा कमाई गाय के घी से हुई है. पतंजलि गाय घी ने इस बार 1467 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं दंत कांति मंजन ने 940 करोड़ का कारोबार किया है. इसके अलावा पर्सनल केयर कैटेगरी में केशकांति ने 825 करोड़ और हर्बल शोप ने 574 करोड़ का कारोबार किया है.
पतंजलि के मुताबिक, मार्केट में उसकी शैंपू कैटेगरी में 15 फीसदी, फेसवॉश में 14 फीसदी, डिशवॉशर (बर्तन धोने के साबुन) में 35 फीसदी और शहद में 50 फीसदी की हिस्सेदारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)