Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WEF: डावोस में बाबा रामदेव के शिष्य, प्रतिनिधियों को सिखाएंगे योग

WEF: डावोस में बाबा रामदेव के शिष्य, प्रतिनिधियों को सिखाएंगे योग

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बाबा रामदेव की पतंजलि के दो योग गुरू भी डावोस जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पतंजलि योगपीठ के दो योगाचार्य डावोस में सिखाएंगे योग
i
पतंजलि योगपीठ के दो योगाचार्य डावोस में सिखाएंगे योग
(फोटो: ANI)

advertisement

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वहां जा रहे प्रतिनिधिमंडल के साथ दो योग गुरू भी जा रहे हैं. ये दोनों योग गुरू फोरम के सेशन के दौरान इसमें शामिल तमाम देशों के प्रतिनिधियों को योग सिखाएंगे. इसके लिए बाबा रामदेव के दो शिष्यों को चुना गया है.

बाबा रामदेव ने दी जानकारी

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग गुरू बाबा रामदेव नहीं जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने पतंजलि संस्था के दो योगाचार्यों को इसकी जिम्मेदारी दी है. बाबा रामदेव ने बताया, "वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के मंच पर पहली बार योग का आयोजन किया जायेगा. हमारे दो योगाचार्य रविवार को डावोस के लिए रवाना हो रहे हैं, और वे वहां पर योग के दो सेशन लेंगे, जो सुबह और शाम को आयोजित होंगे.”

स्विट्जरलैंड के डावोस में इस साल वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की मीटिंग 23 से 26 जनवरी तक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को डावोस जाएंगे. अगले दिन पीएम मीटिंग के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित 6 कैबिनेट मंत्री भी जा रहे हैं. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हो सकती हैं अहम मुलाकातें

डावोस में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होगी. जाहिर है अार्थिक दुनिया के तमाम एक्सपर्ट की नजरें प्रधानमंत्री मोदी पर खासतौर पर होंगी. वहीं इस सम्मलेन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे. ऐसे में ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है.

डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में ट्रंप और मोदी की मुलाकात हो सकती है. (फाइल फोटो: PTI)
22 जनवरी को एक खास डिनर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 60 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे. इनमें से भारत के 20 सीईओ और अन्य देशों के 40 सीईओ होंगे. ये 60 कंपनियां 26 अलग-अलग सेक्टरों की कंपनियां हैं. इसके अलावा 23 जनवरी को मोदी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद् के 120 सदस्यों से संवाद करेंगे.

विडियो देखें - डावोस 2017- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में इसबार क्या होने वाला है खास?

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jan 2018,04:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT