advertisement
सोशल मीडिया पर यूज होने वाले ढेरों ऑफर्स के बारे तो हम रोज ही सुनते हैं, पर सोशल मीडिया के लिए ये नया ऑफर तो सचमुच धमाकेदार है.
दरअसल, बजाज आलियांज एक नया प्लान लेकर आई है. इसमें कंपनी उन लोगों को कवर मुहैया कराएगी, जिन पर सोशल मीडिया में लिखने पर मानहानि का केस दर्ज होगा. 'इकोनॉमिक टाइम्स' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है.
बजाज आलियांज अपनी नई इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च करने जा रही है, जिसके तहत सोशल मीडिया पर लिखने पर अगर आपके खिलाफ कोई मानहानि का केस दर्ज होगा, तो इंश्योरेंस कंपनी कवर लेने वाले को क्लेम का पूरा पैसा देगी.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तपन सिंहल का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट या कमेंट की वजह से मुकदमे पर कंपनी साइबर इंश्योरेंस पर इसका भुगतान करेगा.
इंश्योरेंस कराने वाले व्यक्ति को कोई संवेदनशील डाटा चोरी हो जाने के मामले में भी कवर मिलेगा.
'इकोनॉमिक टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज आलियांज देश की पहली ऐसी इंश्योरेंस कंपनी है, जो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए ऐसी पॉलिसी पर काम कर रही है.
फिलहाल पर्सनल साइबर इश्योरेंस पॉलिसी फिशिंग, साइबर स्टॉकिंग, बैंक अकाउंट्स की हैकिंग आदि को कवर करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)