बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार 

3 दिसंबर, 2018 को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय युवक सुमित की मौत हो गई थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
योगेश राज गिरफ्तार
i
योगेश राज गिरफ्तार
(द क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुलंदशहर हिंसा मामले में गुरुवार को बजरंग दल नेता योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया है. योगेश इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.

बता दें कि 3 दिसंबर, 2018 को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय युवक सुमित की मौत हो गई थी. यह घटना तब हुई, जब उस क्षेत्र में कथित गौ-हत्या के खिलाफ भीड़ विरोध प्रदर्शन कर रही थी.

इससे पहले योगेश राज ने एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था.

हाल ही में हुई थी इंस्पेक्टर को गोली मारने वाले की गिरफ्तारी

पुलिस ने 27 दिसंबर, 2018 को पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत के मामले में प्रशांत नट नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय प्रशांत ने सुबोध कुमार को गोली मारी थी, उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस घटना को सीएम योगी ने बताया था साजिश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को एक साजिश बताया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह साजिश वही लोग कर रहे हैं, जिन लोगों ने प्रदेश में जहरीली शराब बनाकर, यहां के लोगों को मारने का प्रयास किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2019,09:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT