Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयरफोर्स ने मानी गलती, अपनी ही मिसाइल से मार गिराया था MI-17 चॉपर

एयरफोर्स ने मानी गलती, अपनी ही मिसाइल से मार गिराया था MI-17 चॉपर

एयरफोर्स की तरफ से जारी किया गया प्रमोशनल वीडियो

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एयरफोर्स की तरफ से जारी किया गया प्रमोशनल वीडियो
i
एयरफोर्स की तरफ से जारी किया गया प्रमोशनल वीडियो
(फोटो:PTI)

advertisement

भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स डे से ठीक पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया है. एयरफोर्स के नए चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये प्रमोशनल वीडियो जारी किया. इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना ने आतंकियों पर कहर बरपाया था. इस मौके पर एयरफोर्स चीफ ने श्रीनगर में हुए चॉपर क्रैश मामले पर भी बयान दिया. उन्होंने माना कि ये क्रैश एयरफोर्स की एक चूक थी.

एयरफोर्स चीफ भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी किया और इसके बाद श्रीनगर में चॉपर क्रैश का जिक्र किया. उन्होंने कहा,

“कोर्ट ऑफ इंक्वायरी पूरी हो चुकी है. यह हमारी ही गलती थी, हमारी मिसाइल ने अपने ही चॉपर को हिट कर दिया. जिसके बाद हमने दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. हम मानते हैं कि ये हमारी एक बड़ी गलती थी और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होने का भरोसा दिलाते हैं.”
राकेश कुमार सिंह भदौरिया, एयरफोर्स चीफ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि एयर स्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान की तरफ से भी फाइटर जेट भेजे गए थे. जिन्होंने भारतीय सीमा को पार किया था. इसी दौरान श्रीनगर में उड़ते भारतीय वायुसेना के चॉपर को उड़ा दिया गया. तब इसे क्रैश बताया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि मिसाइल हिट होने के चलते चॉपर क्रैश हुआ. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद बताया गया कि भारतीय एयरफोर्स ने ही गलती से अपने चॉपर को हिट कर दिया था.

एयरफोर्स के इस प्रमोशनल वीडियो में भारतीय वायुसेना के सभी आयामों की चर्चा की गई. इसमें स्पोर्ट्स के क्षेत्र से लेकर हवा में जांबाजी तक दिखाई गई है. बताया गया कि “भारतीय वायुसेना मानव और मशीन के आपसी कौशल का अद्भुत समागम है.”

हम किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार

इस दौरान एयरफोर्स चीफ ने कहा, ‘भारत की वायुसेना दुनिया में सबसे बेहतरीन वायुसेनाओं में से एक है. आज हमारी वायुसेना आधुनिक हथियारों से लैस है. वायुसेना किसी भी तत्काल कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है.’ उन्होंने कहा कि राफेल फाइटर विमान और एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल मिलने के बाद हमारी ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2019,01:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT