advertisement
भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स डे से ठीक पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया है. एयरफोर्स के नए चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये प्रमोशनल वीडियो जारी किया. इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना ने आतंकियों पर कहर बरपाया था. इस मौके पर एयरफोर्स चीफ ने श्रीनगर में हुए चॉपर क्रैश मामले पर भी बयान दिया. उन्होंने माना कि ये क्रैश एयरफोर्स की एक चूक थी.
एयरफोर्स चीफ भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी किया और इसके बाद श्रीनगर में चॉपर क्रैश का जिक्र किया. उन्होंने कहा,
बता दें कि एयर स्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान की तरफ से भी फाइटर जेट भेजे गए थे. जिन्होंने भारतीय सीमा को पार किया था. इसी दौरान श्रीनगर में उड़ते भारतीय वायुसेना के चॉपर को उड़ा दिया गया. तब इसे क्रैश बताया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि मिसाइल हिट होने के चलते चॉपर क्रैश हुआ. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद बताया गया कि भारतीय एयरफोर्स ने ही गलती से अपने चॉपर को हिट कर दिया था.
इस दौरान एयरफोर्स चीफ ने कहा, ‘भारत की वायुसेना दुनिया में सबसे बेहतरीन वायुसेनाओं में से एक है. आज हमारी वायुसेना आधुनिक हथियारों से लैस है. वायुसेना किसी भी तत्काल कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है.’ उन्होंने कहा कि राफेल फाइटर विमान और एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल मिलने के बाद हमारी ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)