advertisement
हरियाणा पुलिस ने बल्लभगढ़ के पास चलती ट्रेन में 16 साल के जुनैद की भीड़ के हमले में हत्या मामले में शामिल लोगों की पहचान बताने वालों को 2 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.
हरियाणा पुलिस ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि जुनैद की मौत के दोषियों के बारे में जानकारी रखने वाला शख्स हरियाणा रेलवे पुलिस प्रमुख, फरीदाबाद रेलवे एडिशनल डिप्टी चीफ और फरीदाबाद जीआरपी स्टेशन थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दे सकता है.
पुलिस इस मामले में चश्मदीदों के मदद से दोषियों का स्केच भी बनाने की बात कर रही है. साथ ही दोषियों के बारे में बताने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
बता दें कि 22 जून को जुनैद दो लोगों के साथ ट्रेन से सदर बाजार दिल्ली गया था. वापसी के वक्त ओखला रेलवे स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. तीनों के साथ धर्म से जुड़े अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. मारपीट से जख्मी जुनैद की पलवल के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए थे.
जुनैद की मौत के बाद हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)