Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मीडिया वन चैनल पर जारी रहेगा बैन, केरल HC ने सुनाया फैसला

मीडिया वन चैनल पर जारी रहेगा बैन, केरल HC ने सुनाया फैसला

"सुरक्षा कारणों" का हवाला देते हुए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए चैनल पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>केरल हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला</p></div>
i

केरल हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

फोटो- IANS

advertisement

केरल हाईकोर्ट(Kerala High Court) ने बुधवार को मलयालम टीवी चैनल MediaOne TV पर लगाए बैन को बरकरार रखा. मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति शाजी पी चली की खंडपीठ ने "सुरक्षा कारणों" का हवाला देते हुए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए चैनल पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया.

केरल हाईकोर्ट की सिंगल बैंच के द्वारा चैनल से बैन हटाने के इनकार करने के बाद माध्यमम ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

जज ने फैसला सुनाते हुए कहा, “विभिन्न खूफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर, MHA ने अधिकारियों की एक समिति बनाई थी, जिसने पाया कि चैनल के लिए सुरक्षा मंजूरी का नवीनीकरण नहीं किया जाना चाहिए. गृह मंत्रालय ने भी पूरे तथ्यों पर विचार किया और अधिकारियों की समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने का फैसला किया. मुझे लगता है कि ऐसे इनपुट हैं जो एमएचए के फैसले को सही ठहराते हैं. इसलिए, मैं याचिका को खारिज करने का प्रस्ताव करता हूं,

मीडिया वन का संचालन करने वाली माध्यमम ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड कंपनी ने अपनी याचिका में दावा किया था कि उसे निष्पक्ष समाचार दिखाने के लिए निशाना बनाया जा रहा है. कंपनी ने दलील दी थी कि केंद्र ने बैन को बरकरार रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी जिस कारण का हवाला दिया है,वह उनकी चाल और निराधार है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह पहली बार नहीं है जब चैनल वन को अपने संचालन के लिए इस तरह की रोक का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले 2020 में चैनल को उस वर्ष दिल्ली दंगों की रिपोर्टिंग के संबंध में 48 घंटे के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT