Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साईं जन्मस्थान को लेकर ठाकरे के ऐलान से विवाद, शिरडी में आज बंद

साईं जन्मस्थान को लेकर ठाकरे के ऐलान से विवाद, शिरडी में आज बंद

साईं बाबा के कुछ भक्त पाथरी को साईं जन्मस्थान मानते हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बंद के बीच खुला रहेगा शिरडी साईं मंदिर
i
बंद के बीच खुला रहेगा शिरडी साईं मंदिर
(फोटो: विकीपीडिया) 

advertisement

साईं बाबा के जन्मस्थान को लेकर जारी विवाद के बीच महाराष्ट्र के शिरडी में स्थानीय लोगों ने 19 जनवरी को बंद बुलाया है. हालांकि इस दौरान शिरडी का साईं मंदिर खुला रहेगा. बता दें कि इस मंदिर में हर साल देशभर से लाखों भक्त आते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिरडी में साईं मंदिर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, दीपक मुंगलीकर ने कहा, ''मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स हैं कि 19 जनवरी को शिरडी में साईं मंदिर बंद रहेगा. मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह महज एक अफवाह है. मंदिर 19 जनवरी को खुला रहेगा.''

साईं बाबा के जन्मस्थान को लेकर हालिया विवाद तब हुआ, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाथरी में 'साईं जन्मस्थान' पर फैसिलिटीज के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि घोषित की.

दरअसल साईं बाबा के कुछ भक्त पाथरी को साईं जन्मस्थान मानते हैं. मगर शिरडी के निवासियों का दावा है कि साईं बाबा के असली जन्मस्थान के बारे में किसी को जानकारी ही नहीं है.

इस बीच स्थानीय BJP विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा है कि वह स्थानीय लोगों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री को अपना वो बयान वापस ले लेना चाहिए कि पाथरी साईंबाबा का जन्मस्थान था.''

पाटिल ने कहा, ''पाथरी में महज देश के कई साईं मंदिरों में से एक मंदिर है. सभी साईं भक्त आहत महसूस कर रहे हैं, इसलिए इस विवाद को खत्म किया जाना चाहिए.''

वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने 17 जनवरी को कहा कि जन्मस्थान के विवाद को लेकर पाथरी में भक्तों के लिए फैसिलिटीज के निर्माण का विरोध नहीं होना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jan 2020,06:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT