Home News India Bangladesh fire: ढाका का बंगाबाजार आग में धुंआ-धुंआ, तस्वीरों में खौफनाक मंजर
Bangladesh fire: ढाका का बंगाबाजार आग में धुंआ-धुंआ, तस्वीरों में खौफनाक मंजर
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सबसे बड़े थोक बाजार बंगाबाजार में मंगलवार सुबह आग लग गई.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
ढाका का बंगाबाजार
(फोटो - Twitter)
✕
advertisement
बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) के सबसे बड़े थोक बाजार बंगाबाजार (Banga Bazar) में मंगलवार (Tuesday) सुबह आग लग गई. यह बाजार ढाका के सबसे बड़ा कपड़ों का बाजार है. यह आग बुरी तरह फैल गई. कई दुकानें जलकर राख हो गईं.
आग बुझाने के लिए आर्मी और एयरफोर्स ने कमान संभाली. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग सुबह करीब 6 बजे के आसपास लगी, उस वक्त दुकाने खुली नहीं थी. जिस कारण किसी की जान जाने की आशंका कम है.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सबसे बड़े कपड़ों के बाजार में भीषण आग.
(फोटो - Twitter)
दुकान मालिकों और दमकल अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि बंगाबाजार और आसपास के तीन इलाके लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
(फोटो - Twitter)
राजधानी का बंगाबाजार आग में हुआ धुआं-धुआं.
(फोटो - पीटीआई)
परेशान दुकान मालिकों ने संवाददाताओं को बताया कि रमजान खत्म होने और देश के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव ईद से पहले आग ने उन्हें बेसहारा बना दिया है.
(फोटो - Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
करीब 600 फायरफाइटर्स ने इस आग को काबू करने की कोशिश की.
(फोटो - पीटीआई)
आग में धुआं हुए बंगाबाजार में कपड़ों की 6 हजार से ज्यादा दुकाने हैं.
(फोटो - Twitter)
आग लगने की खबर सुनकर कई दुकानदार अपना दुकानों में से सामान सुरक्षित जगह ले जाते दिखे.