Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेंगलुरु: युवती से छेड़छाड़ मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु: युवती से छेड़छाड़ मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

घटना मंगलवार रात को सामने आई, जब इलाके के एक निवासी ने पुलिस को सीसीटीवी में कैद वीडियो क्‍ल‍िप दिया.

द क्विंट
भारत
Published:


बेंगलुरु में युवती से छेड़छाड़ मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं (फोटो: iStock)
i
बेंगलुरु में युवती से छेड़छाड़ मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं (फोटो: iStock)
null

advertisement

बेंगलुरु में नए साल पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बनसवाड़ी मंडल इंस्पेक्टर डीएच मुनिकृष्णा ने बताया, "20 से 23 साल की उम्र के चार आरोपियों को बुधवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया."

आरोपी शहर के उत्तर पूर्वी उपनगर में कम्मानहल्ली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसी इलाके में रविवार तड़के 2.41 बजे पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जो अपने एक दोस्त के साथ नए साल की पार्टी से घर लौट रही थी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी घटना

यह घटना मंगलवार रात को सामने आई, जब इलाके के एक निवासी ने पुलिस को घटना का एक सीसीटीवी फुटेज दिया. यह घटना उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. साथ ही पीड़िता से आरोपी की पहचान कराई जाएगी. हमारी महिला पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया है.
डीएच मुनिकृष्णा, इंस्पेक्टर, बनसवाड़ी मंडल

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341 (गलत तरीके से रोकने) और 354ए और 354बी (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

वीडियो फुटेज में पीड़िता अपने किराए के घर की ओर जाती दिखाई दे रही है. उसके बाद स्कूटर पर सवार दो लड़के उसके साथ छेड़छाड़ और उसे स्कूटर पर खींचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो क्लिप में पीड़िता हमलावरों से बचने के बाद सड़क पर गिरी दिखाई दे रही है, जबकि कुछ ही दूरी पर खड़े कुछ लोग इस घटना को देखते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- बेंगलुरु के छेड़छाड़ मामले पर बोले मंत्री- न्‍यू ईयर पर यह आम बात

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT