Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोबाइल नंबर की तरह अब बैंक अकाउंट नंबर भी होगा पोर्टेबल

मोबाइल नंबर की तरह अब बैंक अकाउंट नंबर भी होगा पोर्टेबल

आरबीआई ने दिए संकेत, जल्द लागू होगी नई व्यवस्था

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटोः Bloomberg)
i
(फोटोः Bloomberg)
null

advertisement

मोबाइल नंबर बिना बदले नेटवर्क ऑपरेटर बदलने की सुविधा की तरह ही अब उपभोक्ता बैंक अकाउंट नंबर बदले बिना बैंक बदल पाएंगे. जीहां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था अमल में लाई जाएगी, जिससे अकाउंट नंबर बदले बिना ही उपभोक्ता अपना बैंक बदल पाएगा.

आरबीआई के डिप्टी गर्वनर एसएस मूंदड़ा ने कहा है कि अकाउंट नंबर जल्द ही पोर्टेबल हो सकेगा. इस सुविधा को जल्द ही लागू किया जाएगा. जिसके बाद मोबाइल नंबर की तरह की अकाउंट नंबर बदले बिना बैंक बदला जा सकेगा.

सैलरी अकाउंट होल्डर्स को होगा फायदा

निजी कंपनियां अपने इंप्लाइज का खाता पहले से निर्धारित बैंक में खुलवाकर उसी में सैलरी भेजती हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति जॉब बदलता है तो उसे बैंक तो बदलना पड़ सकता है लेकिन उसका अकाउंट नंबर वही रहेगा.

अब बंद नहीं कराना होगा पुराना खाता

बैंक को बदलने की स्थिति में या फिर जगह बदलने की स्थिति में अब आपको अपना अकाउंट बंद नहीं कराना होगा. अकाउंट बंद कराने के बजाय आप अकाउंट नंबर को दूसरे बैंक में या फिर किसी भी जगह पोर्टेबल करा पाएंगे. जॉब चेंज करने के बाद अब पुराना अकाउंट बंद कराने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. अब अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट नंबर किसी भी बैंक में पोर्ट करा पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2017,11:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT