Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का देशभर में असर, कुछ ATM में कैश नदारद

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का देशभर में असर, कुछ ATM में कैश नदारद

देश के पूरे बैंकिंग कारोबार में 21 पब्लिक बैंकों की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

द क्विंट
भारत
Updated:
22 अगस्त को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल
i
22 अगस्त को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल
(फोटो: Wikimedia Commons/ Altered by The Quint)

advertisement

बैंको के विलय का विरोध और दूसरी मांगों को लेकर पब्लिक सेक्टर के बैंक कर्मचारियों ने मंगलवार को देशभर में हड़ताल की. इस हड़ताल की वजह से सामान्य बैंकिंग गतिविधियां प्रभावित रहीं.

देश के कई हिस्सों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की बैंक शाखाओं के साथ प्राइवेट सेक्टर के कुछ पुराने बैंकों में से जमा, निकासी, चैक क्लियरिंग, NEFT और RTGS लेन देन प्रभावित हुए. हालांकि, ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक जैसे नई पीढ़ी के बैंकों की शाखाओं में कामकाज सामान्य रहे.

कहां-कहां देखा गया असर?

हड़ताल का असर मुंबई, कोलकाता, पटना, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, अहमदाबाद, पुणे और जयपुर जैसे बड़े कारोबारी शहरों पर हड़ताल का असर देखा गया. वहीं कुछ छोटे शहरों में ATM में कैश नदारद रही.

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) पहले ही कस्टमर्स को ये जानकारी दे चुका था कि एक दिन की हड़ताल से बैंक शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है. आईबीए ने बैंकों से हड़ताल के प्रभाव को कम करने के लिये कदम उठाने को कहा था.

किसने बुलाया था हड़ताल?

हडताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (UFBU) के नेतृत्व में कई यूनियनों ने किया था. UFBU बैंकिग क्षेत्र के 9 यूनियनों का शीर्ष संगठन है. इसमें आल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), आल इंडिया बैंक एंप्लायज एसोसिएशन (AIBEA) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है मांग?

बैंक कर्मचारियों की ये हड़ताल बैंकों के निजीकरण और विलय के खिलाफ है. बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकों में सभी पदों पर भर्ती की जाये और बैंकों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां भी की जायें.

  • AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि सरकार बैंकों के ऐसे समय विलय की बात कर रही है जब भारत को और बैंकिंग सेवाओं की जरुरत है. उन्होंने कहा कि बैंकों के विलय से बैंक शाखाएं बंद होगी जैसा कि एसोसिएट बैंकों के विलय के बाद एसबीआई के मामले में हो रहा है. विलय से बड़े बैंकों के गठन से बैंकों के लिये जोखिम बढ़ेगा.
  • AIBOC के महासचिव डी टी फ्रांको ने मांग की कि सरकार को बैंक कर्मचारियों के लिये ग्रेच्युटी सीमा बढ़ाकर तत्काल 20 लाख रुपये करने चाहिए.
  • NOBW के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंक कर्मचारियों ने कई घंटे अतिरिक्त काम किया है और उन्हें इसके लिए 'ओवरटाइम ' दिया जाना चाहिये.

बता दें कि देश के पूरे बैंकिंग कारोबार में 21 पब्लिक बैंकों की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2017,12:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT