Bank Holidays in December 2019:SBI समेत सारे बैंक 9 दिन रहेंगे बंद

नेशनल हॉलि‍डे पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के लिए एक ही दिन होता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
December Bank Holiday List 2019: SBI सहित दिसंबर में कई दिन तक सभी बैंक बंद रहेंगे.
i
December Bank Holiday List 2019: SBI सहित दिसंबर में कई दिन तक सभी बैंक बंद रहेंगे.
(PHOTO: IANS)

advertisement

देशभर में एसबीआई (SBI), पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित तमाम बैंक दिसंबर महीने छुट्टियों के चलते कई दिन बंद रहेंगे. आम तौर पर बैंक दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को छुट्टी के कारण बंद रहते हैं. कभी-कभी राज्यों में छुट्टी की तारीख अलग-अलग होती है. हालांकि नेशनल हॉलि‍डे पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के लिए एक ही दिन होता है.

दिसंबर महीने में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे, जिनमें पांच रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार शामिल हैं. इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस डे होने के चलते सभी बैकों का नेशनल हॉलि‍डे होगा. वहीं नॉर्थ के कुछ राज्यों में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bank Holidays in December 2019 List:

  1. 1 दिसंबर 2019- रविवार
  2. 8 दिसंबर 2019- रविवार
  3. 14 दिसंबर 2019- सेकेंड शनिवार
  4. 15 दिसंबर 2019- रविवार
  5. 22 दिसंबर 2019- रविवार
  6. 25 दिसंबर 2019- क्रिसमस
  7. 26 दिसंबर 2019- बॉक्सिंग डे
  8. 28 दिसंबर- चौथा शनिवार
  9. 29 दिसंबर- रविवार

अक्सर बैंकों की छुट्टी की जानकारी न होने के कारण लोग बैंक ब्रान्च विजिट करते हैं, जिसके बाद उन्हें हॉलि‍डे की जानकारी होती है. कई मौकों पर बैंकों में छुट्टी की जानकारी न होने की वजह से जरूरी काम भी अटक जाते हैं.

ऐसे में कैलेंडर में दिसंबर महीने में बैंक हॉलि‍डे को मार्क कर लें, ताकि आपके काम में किसी भी तरह की रुकावट न आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT