Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bank Holidays:मार्च में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें तारीखें

Bank Holidays:मार्च में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें तारीखें

अगर मार्च महीने में आपको कोई बैंक का जरूरी काम निपटाना है, तो उसे महीने के पहले वीक में ही निपटा लें.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Bank Holidays in March 2020: मार्च महीने में जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक.
i
Bank Holidays in March 2020: मार्च महीने में जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक.
(फोटो- PTI)

advertisement

अगर मार्च महीने में आपको कोई बैंक का जरूरी काम निपटाना है, तो उसे महीने के पहले वीक में ही निपटा लें. मार्च में कई त्योहार पड़ने की वजह से देशभर के एसबीआई (SBI), पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित तमाम बैंकों की लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं. इसके अलावा बैंक दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को भी छुट्टी के कारण बंद रहते हैं. कभी-कभी राज्यों में छुट्टी की तारीख अलग-अलग होती है. हालांकि नेशनल हॉलि‍डे पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के लिए एक ही दिन होता है.

मार्च महीने में त्योहारों की छुट्टी के अलावा बैंक कर्मचारी अपनी कई मांगों को लेकर तीन दिन के हड़ताल भी जा सकते हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक हड़ताल पर जा सकते हैं. हालांकि, इसका फैसला 29 फरवरी को इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) की बैठक में होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bank Holidays in March 2020

  • 1 मार्च- रविवार
  • 6 मार्च-छप्पर कुट (मिजोरम)
  • 8 मार्च- रविवार
  • 9 मार्च- होलिका दहन
  • 10 मार्च-होली
  • 14 मार्च- दूसरा शनिवार
  • 15 मार्च- रविवार
  • 25 मार्च- गुड़ी पाडवा( तेलुगू नववर्ष)
  • 28 मार्च- चौथा शनिवार
  • 29 मार्च- रविवार

मार्च में 6 दिन लगातार बंद रह सकते हैं बैंक

मार्च में 6 दिन लगातार बैंक इसलिए बंद हो सकते हैं, क्योंकि 10 मार्च को होली है. इस वजह से इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. 11 से 13 फरवरी तक कर्मचारी हड़ताल पर हो सकते हैं, इसलिए बैंक का काम ठप रह सकता है. फिर, 14 मार्च को दूसरा शनिवार है और 15 को रविवार है इन दोंनों ही दिन बैंक में अवकाश होता है. इसलिए 10 से 15 मार्च तक लगातार 6 दिन बैंक बंद होने की आंशका जताई जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT