advertisement
जब से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद हुए हैं, तब से ही अफवाहों का बाजार गर्म है. कभी नमक का रेट बढ़ने की अफवाह, तो कभी 2000 रुपये के नए नोट में चिप की अफवाह. अब ऐसी अफवाह है कि सरकार बैंक लॉकरों को सील करने और आभूषणों को जब्त करने के बारे में सोच रही है.
हालांकि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को बैंक लॉकरों को सील करने और आभूषणों को जब्त किए जाने जैसी अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाने जा रही है.
वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, "यह केवल कोरी कल्पना है कि सरकार का अगला कदम बैंक लॉकरों को सील करना और आभूषणों को जब्त करना है. ऐसी बातें निराधार हैं. बैंक लॉकरों को सील करने और आभूषण जब्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है."
2000 रुपये के नए नोट के बारे में भी कहा कि असली नोट की यही पहचान है कि जब आप इसे कपड़े पर रगड़ेंगे, तो यह रंग छोड़ेगा. नए नोट में टर्बो इलेक्ट्रिक इफेक्ट्स होने की वजह से रुपये में लगा इंक कपड़ों पर रगड़ने से रंग छोड़ता है.
मंत्रालय ने यह भी कहा कि ये सारी बातें मनगढ़त हैं. जनता के बीच ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा था कि नए नोट में कालाधन जमा करने वालों पर नजर रखने के लिए चिप लगे हुए हैं. नए नोट में किसी भी तरह की चिप नहीं लगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)