Home News India ATM शुल्क से लेकर रेलवे के नियमों तक, आज से क्या-क्या बदलेगा
ATM शुल्क से लेकर रेलवे के नियमों तक, आज से क्या-क्या बदलेगा
आज से देशभर में अनलॉक-2 की प्रक्रिया शुरू हो रही है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
आज से देशभर में अनलॉक-2 की प्रक्रिया शुरू हो रही है
(फोटो: iStock)
✕
advertisement
लगभग दो महीने के लॉकडाउन के बाद आज से देशभर में अनलॉक-2 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ, 1 जुलाई से बैंकिंग और रेलवे के भी कई नियमों में बदलाव हुए है. जानिए आज से क्या-क्या बदल गया है.
आज से एटीएम से कैश निकालने पर वापस शुल्क लगना शुरू हो सकता है. एटीएम से एक सीमा से ज्यादा कैश निकालने पर शुल्क देना होता है, जिसपर सरकार ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान तीन महीने के लिए रोक लगा दी थी.
सेविंग बैंक अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा को भी लॉकडाउन के दौरान रोक दिया गया था. अगर अब आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तो बैंक शुल्क वसूल सकते हैं.
ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि बैंक अकाउंट के लिए डॉक्यूमेंट्स नहीं तो अकाउंट फ्रीज हो सकता है.
लॉकडाउन के दौरान, सरकार ने ईपीएफ (इंप्लॉयी पेंशन फंड) से इमरजेंसी पैसे निकाले की भी अनुमति दी थी. इन नियमों में भी आज से बदलाव हो सकता है.
अटल पेंशन योजना (APY) अकाउंट्स में 1 जुलाई से ऑटो डेबिट यानी पैसे अपने आप कटने फिर शुरू हो जाएंगे. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि अगर अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक APY कॉन्ट्रिब्यूटर्स 30 सितंबर 2020 से पहले रेगुलराइज्ड हैं, तो उनसे कोई पीनल इंट्रेस्ट नहीं लिया जाएगा.
रेलवे ने 1 जुलाई से अगस्त 12 के बीच चलने वाली सभी रेगुलर ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. 12 मई से चलने वालीं स्पेशल ट्रेनें और 1 जून से चलने वालीं 100 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी.
मुंबई में आज से 350 लोकल ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. इन ट्रेनों में केवल सरकारी कर्मचारी और जरूरी सेवाओं के लिए सफर करने वाले लोग ही सफर कर पाएंगे, और इसके लिए पास की जरूरत होगी.