Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20193 दिन में बैंक के काम निपटा लीजिए, फिर 4 दिन तक मौका नहीं मिलेगा

3 दिन में बैंक के काम निपटा लीजिए, फिर 4 दिन तक मौका नहीं मिलेगा

बैंकों में 4 दिन तक लटकेगा ताला

द क्विंट
भारत
Published:
दिवाली पर 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
i
दिवाली पर 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
(फोटोः विशाल शर्मा) 

advertisement

त्योहार पर जेब में हाथ बार-बार डालना पड़ता है. कभी कैश निकालने के लिए, कभी क्रेडिट कार्ड तो कभी एटीएम. दिवाली के मौके पर कैश का संकट न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप बैंक से जुड़े सारे काम 18 अक्तूबर तक हर हाल में निपटा लें. क्योंकि, 19 से 22 अक्तूबर तक बैंक जाएंगे तो आपको एक बड़ा सा ताला लटका मिलेगा.

इस दौरान बैंक भले एटीएम लोड करने का दावा करे लेकिन हर त्योहार पर एटीएम स्क्रीन पर नो कैश की इबारत आपको भी बखूबी याद होगी. इसलिए, इस बार तैयारी पूरी रखें. अपनी जरूरत से थोड़ा ज्यादा ही कैश निकालकर अभी से रख लें. ताकि ऐन वक्त पर आपको मुश्किल का सामना न करना पड़े.

19 अक्तूबर को दिवाली की वजह से बैंक बंद रहेंगे, 20 को गोवर्धन पूजा है, 21 को भाई दूज और 22 अक्तूबर को संडे. यानी, पूरे चार दिन तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होने वाला.

कैश के बजाय कार्ड से करें पेमेंट

वैसे अगर दिवाली पर कैश का क्रंच हो जाए तो घबराइएगा नहीं. अपने वॉलेट को खोलिए. क्रेडिट या डेबिट कार्ड निकालिए और पेमेंट कर डालिए. एक सुझाव और. अगर कैश हो, तो भी आप प्लास्टिक मनी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. ताकि, कैश बचाकर रखा जा सके. क्योंकि जब कुछ काम नहीं आता, या कार्ड खो जाए या पिन भूल जाएं तो कैश ही काम आता है. इससे आप चेंज के झंझट से भी बच सकेंगे.

वॉलेट धोखा दे तो ई-वॉलेट अपनाएं

वैसे इन दिनों ई-वॉलेट भी खूब पॉपुलर हो रहे हैं. पेटीएम, मोबीक्विक, ऑक्सीजन, ओला मनी जैसे तमाम वॉलेट आपकी दिक्कत दूर कर सकते हैं. इन वॉलेट का इस्तेमाल करके आप खूब सारे दिवाली कैशबैक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑनलाइन शॉपिंग में क्या करें?

इस समय तमाम ई-कॉमर्स साइट पर आपको ऑफर्स की भरमार मिल जाएगी. अपनों को तोहफे देने के लिए आप जमकर खरीदारी भी कर रहे होंगे. हमारी सलाह बस इतनी है कि कई बार आदत से मजबूर होकर कुछ लोग इस खरीदारी में COD यानी कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुन लेते हैं. फिलहाल, ऐसी गलती न करें. अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग का ही इस्तेमाल करें. ताकि, आपका कीमती कैश सलामत रहे. बैंक बंद रहने की सूरत में यही आपके काम आने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT